8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ अनवारूल हक बने बीसीए समन्वयक

डॉ अनवारूल हक बने बीसीए समन्वयक

सहरसा. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिंह ने डॉ अनवारूल हक को बीसीए समन्वयक नियुक्त किया है. उन्होंने बीसीए में जाकर कार्यभार ग्रहण किया व अपना कार्यभार संभाल लिया. नियुक्ति पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ प्रो रामानंद सदा, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुमर, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ इंदु कुमारी, डॉ रचिता, डॉ गायत्री, डॉ लीना सिंह, डॉ गौरी, डॉ सैय्यद रबाब फातिमा, डॉ सुमन स्वराज, डॉ ज़िनत अफसां, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ सुलेखा कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ सत्यबाला, प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, श्याम सुंदर पोद्दार, भवानी तिवारी, ओमप्रकाश पंडित, बब्बन सिंह, उदय कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी ने बधाई दी. ………………………………………………………………………………………………….. राज्य खाद्य निगम परिवहन टेंडर में अनियमितता को लेकर डीएम से की शिकायत सहरसा . राज्य खाद्य निगम में परिवहन सह हथालन अभिकर्ता के लिए निकले निविदा में अनियमितता बरतने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. जिलाधिकारी को दिये आवेदन में अरविंद, मनोज, विजय ने कहा कि निविदा संख्या 417 में ऑनलाइन माध्यम से निविदा के तकनीकी भाग में तीन संवेदकों को सफल घोषित किया गया है. इन सभी निविदादाताओं द्वारा निविदा के तकनीकी भाग में लगाए गये कागजातों में ट्रक 709 का भी कागजात लगाया गया है. जो निविदा के शर्तों के अनुरूप नहीं है व एनआईटी के पारा आठ का उल्लंघन भी है. इतना ही नहीं अनुराग कुमार पिता सुमन सिंह ने निविदा में भाग लिया है. वर्तमान में सुमन सिंह राज्य खाद्य निगम में परिवहन सह हथालन अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं. इनके गोदाम से संबंधित सभी उठाव एवं वितरण का कार्य इनके पुत्र द्वारा ही संचालित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel