जलजमाव समस्या के निवारण के लिए कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करने का दिया निर्देश सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने नगर निकाय क्षेत्र भ्रमण क्रम में संप हाउस व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया. संप हाउस निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने एसटीपी निर्माण के लिए शिवपुरी ढाला के निकट, बुडको ड्रेनेज पंपिंग प्लांट रेशम बागान व सर्वा ढाला के समीप चिह्नित स्थल निरीक्षण क्रम में संबंधित तकनीकी विभाग बुडको से योजना के सम्यक एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिए तकनीकी पक्षों के संबंध में जानकारी ली व एक सप्ताह के भीतर योजना से संबंधित सुस्पष्ट कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश परियोजना निदेशक बुडको को दिया. एसटीपी एक ऐसी सुविधा है जो अवशिष्ट जल को साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक एवं जैविक प्रक्रियाओं का उपयोग करती है. जिससे पर्यावरण में इसे सुरक्षित रूप से छोड़ा जा सके या पुन: इसका उपयोग किया जा सके. यह दूषित पदार्थों को हटाकर पानी को शुद्ध करने का काम करती है. जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक बुडको को नगर निकाय के जल जमाव की समस्या से प्राय: प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में समस्या के स्थाई समाधान के लिए विचार कर कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार जल जमाव समस्या निवारण कार्य में पथ प्रमंडल एवं नगर निगम द्वारा आवश्यक सहयोग किया जायेगा. निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, परियोजना निदेशक बुडको सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

