15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवपदस्थापित वरीय अधिकारियों को किया सम्मानित

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवपदस्थापित वरीय अधिकारियों को किया सम्मानित

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का किया आग्रह सहरसा.जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संघ प्राशाल में बुधवार संध्या शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इसमें कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक अमित कुमार, जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन शालिनी जागृति, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सपना, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सेंट्रल जोन अध्यक्ष नूनूमणि सिंह व कोसी प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव, मधेपुरा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, सुपौल जिलाध्यक्ष हृदय नारायण मल्लाह, सहरसा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रसून रंजन सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिंह, साथ ही मधेपुरा, सुपौल एवं सहरसा के सभी संघीय पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक, शिक्षक ने भाग लिया. सभी संघीय प्रतिनिधियों ने विभागीय पदाधिकारियों से शिक्षकों की समस्याएं एवं विभिन्न मांगों के निष्पादन का अनुरोध किया. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अमित कुमार ने सभी को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका ससमय निष्पादन किया जाएगा व प्रमंडल के सभी जगहों पर विद्यालयों में अनुकरणीय शैक्षणिक माहौल का निर्माण किया जायेगा. शिक्षक संघ की ओर से अभिभावक नूनूमणि सिंह ने संघीय पदाधिकारियों द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को पाग, शाॅल, माला, डायरी एवं कलम से सम्मानित किया. साथ ही प्रमंडल में शिक्षकों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया. साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालयों की समस्याओं का निष्पादन करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel