सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब पीएनबी के सीएसपी संचालक 38 वर्षीय अमित केशरी का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही जहां देखने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार झिटकिया गांव निवासी शंभुनाथ केशरी का पुत्र पीएनबी सीएसपी संचालक अमित केशरी का रविवार की रात अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह जब पटना से उसका शव झिटकिया गांव पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. मृतक के नौ वर्षीय पुत्र अगस्त ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. मृतक अपने पीछे नौ वर्षीय पुत्र अगस्त और 12 वर्षीय पुत्री मिताली को छोड़ गया है. पत्नी चार्ली आनंद जो बिहार परिवहन विभाग में कार्यरत है, का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अमित के असामयिक निधन पर मुखिया प्रतिनिधि नरनाथ मंडल, गौरव कुमार, प्रेम सिंघानिया, चंदन राय, अनिल साह, सुशील चौधरी, अजीत चौधरी, जयकुमार, अमित सिंह सहित बैंक कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

