उच्च न्यायालय का जताया आभार सहरसा . निजी डिग्री कॉलेज को लेकर हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने स्वागत किया. उच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले से सभी में नये उत्साह का संचार हुआ है. उच्च न्यायालय के आदेश पर लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते आभार व्यक्त किया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो लोकेश चंद्र खां, नोडल पदाधिकारी प्रो प्रकाश चंद्र खां मनोज ने कहा कि आखिर उच्च न्यायालय ने ही संज्ञान लिया. आज न्यायालय ने जो आदेश दिया है, उससे हजारों परिवार में उम्मीद की बड़ी किरण जगी है. सरकार को जल्द वेतनमान की घोषणा करनी चाहिए. लहटन चौधरी महाविद्यालय की प्रो पुष्पलता सिंह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिना वेतन के अब तक वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में जो सेवा दी, उसी का फलाफल यह आदेश है. उन्होंने कहा कि देर से ही लेकिन दुरुस्त निर्णय दिया गया है. यह शिक्षक, कर्मी एवं उनके परिवार के लिए यह ग्रांट जीवन दान साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 36 वर्षों से किसी भी पार्टी की सरकार ने खोज खबर नहीं ली. हमें तो ऐसा ही प्रतीत होता रहा था कि कहीं सरकार के हम वोटर भी हैं या नहीं. सरकार को हमारी जरूरत है या नहीं. वहीं बनवारी शंकर महाविद्यालय के शिक्षक सह संगठन विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह, प्रो समीउला ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बिहार सरकार को संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक कर्मी को वेतन मान की घोषणा अविलंब करने की मांग की. उन्होंने न्यायालय के आदेश पर धन्यवाद ज्ञापन किया. कहा कि अब जल्द ही इन लोगों के भी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रो शचीन्द्र झा, प्रो मिथिलेश कुमार झा, प्रो सुबोध मिश्र, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रो मणिभूषण ठाकुर, प्रो प्रकाश चंद्र मिश्र, प्रो दिनेश लाल दास, प्रो उदय किशोर खां, प्रो गोपी कृष्ण मिश्र, प्रो आलोक सिन्हा, प्रो मनीषपाठक, राहुल कुमार खां, अखिलेश कुमार, प्रकाश चंद्र खां, ऋषि कांत झा, कौशल कुमार खां, भीम मिश्र, सुबोध कुमार झा, प्रो भूपेंद्र यादव, प्रो लक्ष्मी यादव, प्रो सोएब आलम, प्रो उमेश कुमार यादव, प्रो ललेश्वर मंडल, प्रो घनश्याम यादव, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो जय राम कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

