सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र स्थित द हैप्पी किड्स स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें माताओं के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता को हर्षोल्लास के साथ अभिव्यक्त किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी गीतों और मनमोहक नृत्य कार्यक्रमों से हुई. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. बच्चों ने अपनी माताओं के लिए स्वयं के हाथों से बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड्स और उपहार भेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की. माताओं के लिए विशेष रूप से आयोजित मजेदार गेम्स, क्विज़ और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने समारोह में नई ऊर्जा भर दी. स्कूल के संस्थापक डॉ आनंद भगत एवं डॉ रंजना कुमारी ने इस अवसर पर माताओं की भूमिका को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय बताते हुए कहा कि मातृ दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह माताओं के अथक परिश्रम, त्याग और प्रेम को सम्मान देने का अवसर है. इस आयोजन ने माता-पिता और बच्चों के बीच के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने का कार्य किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

