सिमरी बख्तियारपुर / बनमा ईटहरी . बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव में गोबर हटाने को लेकर हुए विवाद में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मार जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. घटना के संबंध मे घायल बुजुर्ग पुलेंद्र साह ने बताया कि हमारे घर के आगे गोबर रख दिया गया था. उस गोबर को हटाने के लिए बोला तो सुमन साह, भवानी साह, किशोर साह एवं रामदेव साह ने गाली-गलौज करते हुए पहले लाठी डंडे से मारपीट की. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी. इस घटना में पुलेंद्र साह का पुत्र ब्रजेश कुमार भी घायल हो गया. उसे भी लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिया गया. जमीन विवाद बना गोलीकांड का कारण सोमवार की दोपहर बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर में हुआ गोलीकांड की घटना का कारण जमीन विवाद है. बताया जाता हैं कि जिस जमीन पर गोबर रखा गया था. उस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई वर्ष से विवाद चलता आ रहा है. विवाद समाप्त कराने के लिए कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन विवाद अब भी बरकरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है