10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादों को संजोने व भविष्य को संरक्षित करने में फोटोग्राफी करता है मदद : प्रणव भारती

किलकारी बिहार बाल भवन में बच्चों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया. इस मौके पर बच्चों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पक्षियों की फोटोग्राफी कर बाल भवन में प्रदर्शनी लगायी गयी.

किलकारी के बच्चों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगायी पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी

सहरसा. किलकारी बिहार बाल भवन में बच्चों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया. इस मौके पर बच्चों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पक्षियों की फोटोग्राफी कर बाल भवन में प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें लगभग 20 प्रकार की पक्षियों की तस्वीरों का समावेश था. साथ ही बच्चों ने इन सभी पक्षियों के वैज्ञानिक नाम के साथ विशेष जानकारी भी प्राप्त की. सत्तरकटैया प्रखंड स्थित आरण गांव में बच्चों ने मोर की फोटोग्राफी कर उसे भी प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती ने बच्चे आर्यन, आदित्य, अमित, विष्णु गौरव, अनन्या सहित अन्य बच्चों के साथ फोटोग्राफी की. बच्चों ने फोटोग्राफी के बहाने सटर स्पीड, अपर्चर एवं आईएसओ की सामान्य जानकारी प्राप्त की. एडिटिंग की बारीकी को समझने का काम किया. किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने इस दिन के महत्व को बताते कहा कि यह दिन फोटोग्राफरों को अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मकता दिखाने का एक मंच प्रदान करता है. फोटोग्राफी सामाजिक मुद्दों, संस्कृति एवं इतिहास को उजागर करने का एक शक्तिशाली तरीका है. हमने बच्चों को उसी से जोड़ने का प्रयास किया है. तस्वीरें हमें अतीत की यादों को संजोने एवं उन्हें भविष्य के लिए संरक्षित करने में मदद करती है. यह दिन सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है एवं फोटोग्राफी में हुई तकनीकी प्रगति को भी दर्शाता है. जो बच्चे फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं, उन बच्चों को अपनी कला को विकसित करने एवं दुनिया को अपनी नजर से दिखाने के लिए प्रेरित करने का एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस एक ऐसा दिन है जो फोटोग्राफी के महत्व को उजागर करता है. दुनिया भर के लोगों को एक साथ लाता है. अभिभावकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel