21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस स्कूल में स्मार्ट शिक्षा प्रणाली, छात्राएं अब AI की मदद से करेंगी परीक्षा की तैयारी

Bihar Education: सहरसा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अब छात्राओं को स्मार्ट तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. यहां छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अपनी सारी दुविधाओं को आसानी से दूर कर सकेंगी.

Bihar Education: सहरसा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अब छात्राओं को स्मार्ट तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. यहां छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अपनी सारी दुविधाओं को आसानी से दूर कर सकेंगी. जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए यह व्यवस्था स्कूल में शुरू करने की स्वीकृति दी है. इस संबंध में विभाग के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है.

क्या होगी खास व्यवस्था?

इस निर्देश में बताया गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को जरूरी संसाधनों से लैस किया जाएगा. इन स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फाउंडेशन एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए डिजिटल शिक्षा का सहारा लिया जाएगा. लाइव कक्षाएं, प्री-रिकाडेंड कंटेंट, टेस्ट श्रृंखला, एआई आधारित डाउट क्लीयरिंग, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग एवं पैरेंट इंटरफेस की व्यवस्था की जाएगी. इस व्यवस्था के लिए प्रति विद्यालय डेढ़ लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लगाई जाएंगी ये तकनीक

इसमें प्रतिष्ठित कंपनी के स्मार्ट एंड्रॉयड गूगल टीवी 75 इंच हाई रिजॉल्यूशन सहित 4 के क्युलेट मॉडल के अलावा वाई-फाई राउटर के साथ इनवर्टर बैटरी सहित आवश्यकतानुसार फर्नीचर पंखा, लाइट आदि की खरीदारी करनी होगी. बता दें कि इससे संबंधित राशि की निकासी डीपीओ योजना एवं लेखा सह निकासी एवं व्यय पदाधिकारी द्वारा होगी. उनके माध्यम से ही संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक को यह राशि मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर राष्ट्रपति से रू-ब-रू होंगे पटना के 10 बच्चे, जानिए इनके लिए क्या है खास तैयारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel