15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय निविदा संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य अविलंब होगा प्रारंभः डीएम

वित्तीय निविदा संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य अविलंब होगा प्रारंभः डीएम

बंगाली बाजार आरओबी स्थल का डीएम ने लिया जायजा, अगले 10 दिनों में टेंडर होगा फाइनल सहरसा . पिछले लगभग तीस वर्षों से अधिक समय से शहरवासियों को बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला पर एक ओवरब्रिज के निर्माण का आज भी इंतजार है. लेकिन इस बीच बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला पर निर्माण की दिशा में हो रहे लगातार कार्य से लोगों को एक बार फिर निर्माण की आस जगी है. नव पदस्थापित जिलाधिकारी दीपेश कुमार योगदान के दिन से ही बंगाली बाजार रेलवे समपार पर ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में प्रयासरत दिख रहे हैं. योगदान के बाद से अबतक तीन बार स्थल का जायजा ले चुके हैं. इस बीच महावीर चौक से डीबी रोड़ एवं शंकर चौक से एमएलटी कॉलेज तक के सरकारी जमीन तक को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस तक निर्गत कर दिया गया है. इघर पिछले दिनों टेंडर में टेक्निकल बिड भी पूरा हो चुका है. इसके टेंडर में 10 संवेदकों के भाग लेने से इस बार टेंडर तय होने की पूरी संभावना है. जल्द ही टेंडर फाइनल होने की संभावना दिख रही है. डीएम व एसपी ने लिया जायजा बंगाली बाजार रेलवे समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बुधवार की देर संध्या जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने ओवरब्रिज निर्माण होने वाले स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिन्हित सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाली बाजार समपार संख्या 31ए पर ओवरब्रिज निर्माण प्रस्तावित है. अगले 15 से 20 दिनों के अंदर इसके लिए टेंडर फाइनल होने की पूरी संभावना है. इस महीने के बाद इस पर काम शुरू होना है. इसके लिए सरकारी जमीन को पूर्व में चिन्हित किया गया है. कुछ अतिक्रमणकारियों ने नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया गया है. जिसको लेकर वे जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. वे पुनः जल्द ही इसका जायजा लेंगे एवं सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया है. आरओबी का निर्माण ठीक ढंग से तत्काल शुरू हो इसके लिए अभी से ही तैयारी की जा रही है. सरकारी जमीन हो चुकी है चिह्लित शहर के बंगाली बाजार में आरओबी के निर्माण की घोषणा के अनुसार लगभग 60 करोड़ 90 लाख रुपए के लागत से प्रस्तावित निर्माण कार्य की स्वीकृति 22 फरवरी को दी गयी है. बंगाली बाजार रेलवे समपार संख्या 131 पर बनने वाले ओवरब्रिज के एलाइनमेंट के अनुसार सरकारी जमीन की मापी की गयी है. इसके लिए महावीर चौक से दहलान चौक, शंकर चौक, बंगाली बाजार होते एमएलटी कॉलेज के मुख्य गेट तक की सरकारी जमीन की मापी की गयी है. डीबी रोड के जिला परिषद से लेकर शंकर चौक तक की भी जमीन की माफी की गयी है. पूरब बाजार में भी जमीन की मापी की गयी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के जिला प्रभारी कार्यपालक अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि टेक्निकल बिड में मेसर्स दयाल हाइटेक इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड, स्पेसकेम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स उज्जैन इंजीकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अंबर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स, मेसर्स बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव किशोर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स फॉर्च्यून ग्रुप, मेसर्स गणेश राम दुकानिया, आरएसएम इंफ्रा प्रोजेक्ट ने भाग लिया है. बिड एप्रूव्ड का कार्य संपन्न हुआ है. अगले पांच से 10 दिनों के अंदर टेंडर फाइनल होने की पूरी संभावना है. टेंडर फाइनल होते ही सरजमीन पर कार्य की शुरुआत कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel