20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी का स्वास्थ्य ही नारी की सबसे बड़ी पूंजी

नारी का स्वास्थ्य ही नारी की सबसे बड़ी पूंजी

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन कहरा. भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक महिलाओं के विशेष स्वास्थ्य देखभाल के लिए चलाये जा रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को बरियाही स्वास्थ्य केंद्र में जिले के वरीय स्वास्थ्य चिकित्सक और जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, सिविल सर्जन डाॅ रतन कुमार झा और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ ए के गुप्ता ने फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश ने कहा कि नारी का स्वास्थ्य ही नारी की सबसे बड़ी पूंजी है. किसी परिवार की शक्ति परिवार के नारी के बिना नहीं हो सकती है. इसलिए नारी को सबसे पहले स्वस्थ्य रहना जरूरी है. वहीं सिविल सर्जन रतन कुमार झा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न छोटे से बड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाओं को विशेषज्ञ सेवा सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है. बरियाही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ ए के गुप्ता ने बताया कि इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं में रक्तचाप, मधुमेह, विभिन्न प्रकार के कैंसर, यक्ष्मा, शारीरिक कमजोरी सहित अन्य कई प्रकार के महिलाओं से संबंधित रोगों की जांच के साथ-साथ मुफ्त चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के साथ मुफ्त दवा का भी वितरण किया जा रहा है. मौके पर डीपीएम विनय रंजन, हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश, स्वास्थ्य कर्मी मिलन कुमार, नीरज कुमार सिंह, प्रियांशु सिंह, मदन कुमार, शांति कुमारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel