पंजवारा. अवैध शराब के परिवहन व भंडारण को रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान में बाराहाट पुलिस ने मंगलवार को 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा निवासी मिथुन लैया व अरविंद लैया के रूप में हुई है.जिसके पास से पुलिस ने एक कंटेनर से 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जानकारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

