पंजवारा. थाना क्षेत्र के खडहरा रेलवे ओवर ब्रिज के समीप भागलपुर- बांका रेलखंड पर बीती देर रात एक विक्षिप्त व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक ढाका मोड़ बस स्टैंड पर काफी अरसे से लोगों से मांग कर खाता था. माना जा रहा है कि वह इसी क्रम में रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गया होगा और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी होगी. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल बांका में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है