सिमरी बख्तियारपुर . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में आक्रोश है. वहीं दूसरी तरफ आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा बटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण से स्थानीय लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर से निकलकर बलवाहाट मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंचा. जहां आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, भारत माता की जय सहित विभिन्न नारे लगाए जा रहे थे. कैंडल मार्च में मौजूद वकील चंद्रकिशोर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरह से देश के निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया है. उसका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. पंसस पारितोष कुमार अंशु व डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने कहा कि भारत की सरजमीं पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को कभी कामयाब होने नहीं दिया जायेगा. भारत के 140 करोड़ देशवासी आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. इस मौके पर कृष्ण कन्हैया, शिवेंद्र पोद्दार, बम बम गुप्ता, विनोद साह, रतन मिश्रा, मो हीरो खान सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

