सहरसा : भागलपुर एसपी सामान्य शाखा में कार्यरत लिपिक धर्मेंद्र कौशल सहित पत्नी मंगलवार की देर रात न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर आग से झुलस गये. इसमें पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में क्लर्क को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
सहकर्मियों व परिजनों ने उसे गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां वे मौत से जूझ रहे हैं. दंपती के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के कारण का कोई पता नहीं चल रहा है. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, एसपी गोपनीय रीडर संजय सिंह, पुअनि नितेश कुमार, एसपी के क्राइम रीडर माधव कुमार, एसडीपीओ कार्यालय के प्रेम कुमार, आशुतोष मिश्रा, अवध कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.

