10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की पर छींटाकशी करनेवाले की पिटाई

आरोपित दो युवकों को स्थानीय अभिभावकों ने किया पुलिस के हवाले आरोपियों ने बताया खुद को निर्दोष, कहा साजिश के तहत फंसाया पतरघट : पतरघट बाजार अंतर्गत एसएफसी गोदाम के समीप रविवार को पतरघट बाजार कोचिंग पढ़ने जा रही मानिकपुर बस्ती निवासी एक स्कूली छात्रा पर फब्तियां करने पर आक्रोशित स्थानीय अभिभावकों ने आरोपित को […]

आरोपित दो युवकों को स्थानीय अभिभावकों ने किया पुलिस के हवाले

आरोपियों ने बताया खुद को निर्दोष, कहा साजिश के तहत फंसाया
पतरघट : पतरघट बाजार अंतर्गत एसएफसी गोदाम के समीप रविवार को पतरघट बाजार कोचिंग पढ़ने जा रही मानिकपुर बस्ती निवासी एक स्कूली छात्रा पर फब्तियां करने पर आक्रोशित स्थानीय अभिभावकों ने आरोपित को मारपीट कर पतरघट पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसएफसी गोदाम के सभी मजदूरों को पूछताछ के लिए ओपी ले आये. जिसमें सहरसा बस्ती निवासी मो ईमरान व सहरसा सदर थाना अंतर्गत पंचवटी चौक निवासी निहाल सिंह को पूछताछ करते हुए हाजत में बंद कर दिया. जबकि हाजत में बंद दोनों आरोपी अपने आप को निर्दोष बताते एक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात कह रहे थे. घटना के बाबत मानीकपुर बस्ती निवासी
गिरो यादव ने ओपी अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि उनकी भतीजी रानी कुमारी कोचिंग पढ़ने जा रही थी. उसी क्रम में एसएफसी गोदाम के पास मो ईमरान व निहाल सिंह ने गलत कमेंट किया. उनकी भतीजी द्वारा इस बाबत उनको बताया गया. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरो यादव के आवेदन पर मो ईमरान व निहाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ चौकीदार हरेराम पासवान ने ओपी अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि हाजत से शौच करने के बहाने निहाल सिंह ने भागने का प्रयास किया और मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके आलोक में मामला दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है. जबकि इस घटनाक्रम के बाबत गोदाम के ट्रांसपोर्टर इन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि मो ईमरान उनके गाड़ी का ड्राइवर है व निहाल सिंह उनके गोदाम का मुंशी है. जिसे कुछ लोगों द्वारा एक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कह दोनों बेगुनाहों को जेल भेजे जाने के मामले में वे अविलंब न्यायपालिका की शरण में जायेंगे. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर पूरे ओपी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें