17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम प्रागंण में होगा आयोजित

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित सहरसा : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से आयोजित करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रारंभिक, उच्च विद्यालयों के बच्चों […]

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

सहरसा : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से आयोजित करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रारंभिक, उच्च विद्यालयों के बच्चों द्वारा सुबह आठ बजे से अपने विद्यालय क्षेत्र अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली जायेगी. साथ ही मुख्य समारोह का आयोजन स्टेडियम प्रागंण में आयोजित किया जायेगा. स्टेडियम मैदान में राष्ट्रीय ध्वज की सलामी की व्यवस्था विभिन्न पुलिस इकाई द्वारा की जायेगी. स्टेडियम मैदान में आयोजित पैरेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व शहर के सड़कों गलियों की सफाई सुनिश्चित की जायेगी.
गणतंत्र दिवस पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला लोक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, चयनित निजी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आत्मा परियोजना, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, समेकित बाल विकास परियोजना, रेड क्रॉस, उत्पाद कार्यालय, जिला सांख्यकी, बाल संरक्षण इकाई, कस्तूरबा विद्यालय द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. वहीं पदाधिकारी बनमा नागरिक एकादश क्रेसी क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन पटेल मेदान में किया जायेगा. साथ ही गणतंत्र दिवस की संध्या कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आदि के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें