29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी से मिलने से रोका, हंगामा

अराजकता के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद करेगा 18 को सहरसा बंद जेल में मुलाकाती की तलाशी के दौरान धराया कोरेक्स कैदी करण त्रिवेदी के लिए कोरेक्स लाने की बात सामने आयी : जेल अधीक्षक सहरसा : मंडल कारा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने रविवार को कुछ मुलाकाती को कैदियों से नहीं मिलने दिया. इस […]

अराजकता के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद करेगा 18 को सहरसा बंद

जेल में मुलाकाती की तलाशी के दौरान धराया कोरेक्स
कैदी करण त्रिवेदी के लिए कोरेक्स लाने की बात सामने आयी : जेल अधीक्षक
सहरसा : मंडल कारा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने रविवार को कुछ मुलाकाती को कैदियों से नहीं मिलने दिया. इस पर दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ. सुरक्षा कर्मी रविवार होने की बात कह कर मिलने से मना कर रहे थे, लेकिन मुलाकाती कैदी से मिलने की जिद पर अड़े थे. कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव कर मामला को शांत किया गया. इसी दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन की मां गीता देवी व पुत्र चेतन आनंद भी मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकातियों ने उनसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा नहीं मिलने देने की शिकायत की. छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद ने लोगों को समझा-बुझा
कैदी से मिलने…
कर शांत कराया. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर कई साजिश चल रही है. मनमुताबिक कार्य किया जा रहा है. मंडल कारा में अराजकता व्याप्त है, जिसको लेकर फ्रेंडस ऑफ आनंद आंदोलन करेगी.
ब्रेड में ले जा रहा था कोरेक्स : सुरक्षाकर्मियों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि शनिवार को एक मुलाकाती ब्रेड के अंदर कोरेक्स ले जा रहा था. तलाशी के दौरान वह पकड़ा गया, तो वह भाग गया. इसकी शिकायत जेल अधीक्षक से की गयी. इसी बात पर कुछ कैदी आक्रोशित होकर सुरक्षाकर्मियों से उलझ गये. जवानों ने कहा कि हमलोग कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं और कोई किसी के नाम पर अवैध सामान लेकर गये, तो रोकना हमलोगों का काम है. जवानों ने कहा कि पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है.
18 को सहरसा बंद : जिले में दिन प्रतिदिन गिरती विधि व्यवस्था, शराबबंदी कानून का दुरुपयोग, जेल प्रशासन के पक्षतापूर्ण रवैये के कारण मंडल कारा में व्याप्त अराजकता के विरुद्ध 18 जनवरी को फ्रेंडस ऑफ आनंद की ओर से सहरसा बंद व चक्का जाम किया जायेगा. गंगजला स्थित कार्यालय में रविवार को छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद के नेतृत्व में आयोजित आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार बबलू, अनिता कुशवाहा, इ रमेश सिंह, नन्हें सिंह, अजय झा, मुकुल भारती, राजन आनंद, विनय यादव, रोहिण दास, मो अली भुट्टो, डिग्री सिंह, अनिमेष कुमार, कविता सिंह, मुखिया रौशन सिंह, सरपंच मणि झा, मनटुन सिंह, प्रीतेश सोनू, पंसस पंकज सिंह, केसर अली, अंकित सहित अन्य मौजूद थे.
हंगामा की बात गलत है. मुलाकाती का समय निर्धारित है. इसके बाद मिलने देना अधीक्षक के स्वविवेक पर निर्भर करता है. कैदी करण त्रिवेदी के लिए कोरेक्स लाने की बात सामने आयी है. इसके बाद उसे सेल में एक दिन के लिए डाला गया था.
संजीव कुमार, जेल अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें