21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी डीएम ने की इंदिरा आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा

महिषी, पतरघट के बीडीओ व सुपरवाइजर से भी पूछा गया स्पष्टीकरण सहरसा : प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने सोमवार को इंदिरा आवास, पूर्णत: स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण व मनरेगा की गहन समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में इंदिरा आवास की खराब उपलब्धि को लेकर प्रभारी डीएम श्री यादव ने महिषी […]

महिषी, पतरघट के बीडीओ व सुपरवाइजर से भी पूछा गया स्पष्टीकरण

सहरसा : प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने सोमवार को इंदिरा आवास, पूर्णत: स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण व मनरेगा की गहन समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में इंदिरा आवास की खराब उपलब्धि को लेकर प्रभारी डीएम श्री यादव ने महिषी व पतरघट प्रखंड के बीडीओ व सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण पूछा तथा सोनवर्षा प्रखंड की खराब उपलब्धि पर चेतावनी दी. वहीं जिले के 18 पंचायत, हरेबा, सितवाहा, भटौनी, कांठो, अतलखा, बैठ मुसहरी, विराटपुर, सोहा, दियरा, कांप पूर्वी, कांप पश्चिमी, खुजरी, सहुरिया, इटहरी, रसलपुर, घोंघेपुर, तेलवा, तेलवा पूर्वी में लक्ष्य इंदिरा आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से 10 जनवरी तक का प्रधानमंत्री आवास योजना में
चयन किये गये आवेदनों को अपलोड करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के क्रम में कहरा प्रखंड की उपलब्धि संतोषप्रद नहीं रहने के कारण प्रखंड कॉर्डिनेटर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बिना सूचना के फरार रहने वाले सोनवर्षा, पतरघट, सत्तरकटैया, महिषी प्रखंड के पीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने देरी से भुगतान के लिए सत्तरकटैया, सौरबाजार, नवहट्टा पीओ से स्पष्टीकरण के साथ सभी योजनाओं की सोशल ऑडिट का निर्देश दिया. 77 पंचायत में एक भी योजना पूरा नहीं किये जाने व 22 पंचायत का मानव दिवस लक्ष्य से 10 प्रतिशत से भी कम रहने पर वैसे पीआरएस से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रंजीत कुमार, सभी बीडीओ, पीओ, जिला कॉर्डिनेटर सोनम कुमारी, प्रखंड कॉर्डिनेटर परियोजना अर्थशास्त्री शशिकांत सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें