सौर बाजार : थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव के समीप महज 12 दिनों के दौरान करीब 6.50 लाख रुपये के बिजली के तार की हुई चोरी की घटना से पुलिस सकते में पड़ गयी है. बताया जाता है कि लूमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कहरा (सहरसा) में पदस्थापित महाप्रबंधक रमाकांत सिंह यादव द्वारा सौर बाजार थाना में दर्ज मामले में करीब 6.50 लाख रुपये की राशि का बिजली की तार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने का आरोप लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि थाना में दर्ज कांड के आवेदक महाप्रबंधक ने लगातार तीन -तीन चोरी की घटना, वह भी एक ही स्थान से होने के बावजूद, सजग होने के बजाय लापरवाही बरती. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चोरी की घटना में विभागीय संलिप्तता की आशंका है. हालांकि सूक्ष्म अनुसंधान के बाद ही मामला का ठोस परिणाम मिलने की संभावना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि सरकारी राजस्व क्षति की मामला को लेकर कांड दर्ज किया गया है. लेकिन अनुसंधानकर्ताओं को हरेक बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिया गया है.