अपराध. चोरों ने जाप नेता के सूने घर को बनाया निशाना
Advertisement
12 लाख के जेवरात की चोरी
अपराध. चोरों ने जाप नेता के सूने घर को बनाया निशाना पिता के श्राद्धकर्म करने अपने पैतृक घर गये जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के घर का ताला काट कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने 12 लाख के जेवरात व एक लाख नकद की चोरी कर ली. पीड़ित ने […]
पिता के श्राद्धकर्म करने अपने पैतृक घर गये जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के घर का ताला काट कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने 12 लाख के जेवरात व एक लाख नकद की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद है.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर में चोरों ने नववर्ष के मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव के घर लाखों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. पीड़ित ने बताया कि उनके पिता का देहांत 18 दिसंबर को हुआ था. 27 दिसंबर को श्राद्ध कर्म करने सपरिवार अपने पैतृक घर मधेपुरा जिले के कमलजड़ी गये हुए थे. प्रत्येक दिन कोई न कोई रात में गांव से सहरसा आवास पर सोने आता था.
शनिवार को न्यारी भोज के कारण देरी हो गयी और कोई नहीं आया.
मौका देख चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग 12 लाख के जेवरात, एक लाख लगभग नकदी व लगभग पांच दर्जन केवाला की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही गृहस्वामी ने आवास पहुंच मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सदर थाना के पुअनि राजेश कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में चोरों की हरकत कैद है. लाखों की चोरी की बात सामने आते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पुलिस की सही तरह से कार्रवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लोगों ने कहा कि पुलिस चाहे तो सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर सकती है.
बोले थानाध्यक्ष: सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. गृहस्वामी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. चोर किसी भी सूरत में बच नहीं पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement