21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आये चालक की मौत

त्रिवेणीगंज : थानाक्षेत्र के तितुआहा व मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव झरकाहा के समीप शनिवार की शाम ईंट लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी ट्रैक्टर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को ग्रामीण तथा परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते […]

त्रिवेणीगंज : थानाक्षेत्र के तितुआहा व मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव झरकाहा के समीप शनिवार की शाम ईंट लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी ट्रैक्टर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को ग्रामीण तथा परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के क्रम में भरगामा थाना क्षेत्र के सोकेला मोड़ के समीप ही चालक की मौत हो गयी.

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शिवनगर स्थित मृतक के घर पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार प्रेषण तक घटना के बाबत परिजनों द्वारा आवेदन लिखा जा रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बाबत मामले में आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.जानकारी अनुसार लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत शिवनगर वार्ड नंबर 10 निवासी प्रदीप सरदार (26) शनिवार की शाम त्रिवेणीगंज से ट्रैक्टर पर ईंट लाद कर मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव झरकाहा जा रहा था. इसी क्रम में वह लघु शंका के लिये घटनास्थल के समीप रुका था. जबकि ट्रैक्टर चालू अवस्था में थी.

इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर की चालक सीट पर बैठ गया. उक्त व्यक्ति द्वारा गियर से छेड़छाड़ की गयी. जिसके ट्रैक्टर चलने लगी और इस क्रम में चालक प्रदीप सदर की कमर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया.

ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से प्रदीप को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी सोकेला मोड़ के समीप मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि ट्रैक्टर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र के ही सुरेश भगत की है. प्रदीप उक्त ट्रैक्टर का लंबे समय से चालक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें