उत्साह. नये वर्ष के पहले दिन को बनायेंगे यादगार
Advertisement
स्वागत है नववर्ष तुम्हारा…
उत्साह. नये वर्ष के पहले दिन को बनायेंगे यादगार 2017 के स्वागत की तैयारी सबाें ने अपने-अपने तरीके से की है. किसी का पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम है तो किसी के दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से होगी. हालांकि नववर्ष पर लजीज व्यंजनों की भरमार रहेगी. सहरसा : स्वागत है नववर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा […]
2017 के स्वागत की तैयारी सबाें ने अपने-अपने तरीके से की है. किसी का पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम है तो किसी के दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से होगी. हालांकि नववर्ष पर लजीज व्यंजनों की भरमार रहेगी.
सहरसा : स्वागत है नववर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा … देकर नवल प्रभात विश्व को, हरो त्रस्त जगत का अंधियारा…इन्हीं उम्मीदों के साथ जिले भर के लोग नूतन वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है. नववर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. अधिकांश लोग प्रसिद्ध मंदिर व घरों में पूजा-अर्चना से नववर्ष का स्वागत करेंगे. हर कोई अपने-अपने तरीके से नए वर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने का प्लान बना रहे हैं.
घरों में लजीज व्यंजन बनाने के लिए मीनू तैयार कर बाजार से खरीदारी करने में जुटे हैं. ठंड के बाद भी बाजार नववर्ष पर गर्म है. नववर्ष के पहले दिन को खास बनाने के लिए शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में भी खास तैयारी चल रही है. स्पेशल डिस के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था है. ग्राहकों के लिए छूट की पेशकश भी की गई है. लाइट व रंगबिरंगे बैलून से होटल को सजाया गया है. इंडियन डिश के अलावे मुगलई व चाइनीज फूड भी उपलब्ध रहेंगे.
कहीं लगेगा मेला, तो कहीं डीजे पर थिरकेंगे लोग: यूं तो नववर्ष के स्वागत के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से ही सक्रिय हो जाते हैं. लेकिन पहली जनवरी को उत्साह चरम पर होता है. शहर के विभिन्न जगहों पर खासकर युवा वर्ग व बच्चे पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. हालांकि डीजे का प्रचलन इन मौकों पर काफी बढ़ जाता है. डीबी रोड सहित विभिन्न इलाकों में छत पर टेंट लगा डीजे की धुन पर सुबह भी युवा वर्ग थिरकते दिखे. इसके अलावा मत्स्गंधा में लगे मेला में महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो जाती है. कुछ लोग मॉल में घूमने व इसी बहाने का शॉपिंग की प्लानिंग भी कर चुके है.
नॉन वेज के शौकीन पहुंचेंगे: नववर्ष के मौके पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाने व अपने करीबी लोगों को आमंत्रित करने का प्रचलन रहा है. ऐसे में रविवार की सुबह से ही शहर के सभी नॉनवेज काउंटर पर भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी. दुकानदारों द्वारा पर्याप्त मात्रा में बकरा व मुर्गे की व्यवस्था पूर्व से कर ली गयी है. हालांकि शराब के कद्रदानों को शराबबंदी होने की वजह से मायूसी भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement