स्थानांतरित कर्मियों को 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है. डीएम द्वारा किये गये इन तबादलों से अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है.
Advertisement
39 कर्मी स्थानांतरित निर्णय. कई कर्मी तीन वर्षों से थे एक जगह जमे
स्थानांतरित कर्मियों को 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है. डीएम द्वारा किये गये इन तबादलों से अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है. सहरसा : जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत समाहरणालय संवर्ग के 39 लिपिकों का तबादला जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कर दिया है. उन्होंने इन […]
सहरसा : जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत समाहरणालय संवर्ग के 39 लिपिकों का तबादला जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कर दिया है. उन्होंने इन स्थानांतरित कर्मियों को 26 दिसंबर तक योगदान के लिए विरमित करने के साथ 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यालय में कर्मियों को योगदान का निर्देश दिया है. डीएम द्वारा किये गये इन तबादलों से अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है. कुछ कर्मी स्थानातंरण का दूसरा लिस्ट भी जारी करने की बात कहते सुने गये.
जानकारी के अनुसार तीन वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे कर्मियों के अलावा ऐसे कर्मियों का तबादला किया गया है. जारी आदेश पत्र के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थापित ओमप्रकाश राम को जिला योजना कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक सत्येंद्र नारायण सिंह को जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला विकास शाखा में कार्यरत पंकज कुमार सिंह को जिला आपदा प्रबंधन शाखा, समाहर्ता के गोपनीय शाखा में उच्च वर्गीय लिपिक राजू हेब्रह्म को जिला नाजारा शाखा, अनुमंडल कार्यालय सदर के उच्च वर्गीय लिपिक विनोद कुमार साहू को जिला स्थापना शाखा,
जिला सामान्य शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक कामाख्या नारायण को प्रखंड कार्यालय बनमाइटहरी, जिला योजना कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक रत्नेश कुमार को अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, आपदा प्रबंधन शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक अरविंद कुमार मिश्र को जिला विकास शाखा, जिला भू अर्जन कार्यालय के भगवान मारंडी को जिला राजस्व शाखा, जिला राजस्व शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक मनोज कुमार सुमन को जिला विजी शाखा, जिला पंचायत शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक रणविजय झा को जिला सामान्य शाखा में पदस्थापित किया गया है.
सिमरी अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक गये सदर अनुमंडल
अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के प्रधान लिपिक अशोक कुमार चौधरी को अनुमंडल कार्यालय सदर, प्रखंड कार्यालय कहरा के प्रधान लिपिक शिवशंकर राम को जिला आपूर्ति कार्यालय, प्रखंड कार्यालय पतरघट के निम्न वर्गीय लिपिक कपिलेश्वर प्रसाद यादव को जिला पंचायत शाखा, अंचल कार्यालय सत्तरकटैया के निम्न वर्गीय लिपिक अरुण कुमार राम को प्रखंड कार्यालय बनमाईटहरी के मो अब्दुल हन्नान को प्रखंड कार्यालय सत्तरकटैया,
प्रखंड कार्यालय महिषी के उच्च वर्गीय लिपिक वर्तमान में प्रतिनियुक्त समाहर्ता के गोपनीय प्रशाखा में संतोष कुमार को जिला राजस्व शाखा में स्थानांतरित करते समाहर्ता के गोपनीय प्रशाखा सहरसा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड कार्यालय महिषी के कृष्णचंद्र गुप्ता को प्रखंड कार्यालय बनमाईटहरी और प्रखंड कार्यालय बनमा के संजर फरीदी को अंचल कार्यालय महिषी में पदस्थापित किया गया है.
तबादले से अफवाहों का दौर शुरू
जिला कर्मियों के तबादले से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. जिला अभिलेखागार के उच्च वर्गीय लिपिक सदानंद दास को प्रखंड कार्यालय कहरा, जिला विधि कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक सूर्यनारायण को जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सदर के प्रधान लिपिक अजय कुमार पासवान को जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला अभिलेखागार के उच्च वर्गीय लिपिक सुखदेव राम को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अनुमंडल कार्यालय सदर के उच्च वर्गीय लिपिक सुदर्शन कुमार को जिला राजस्व शाखा, जिला राजस्व शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक प्रियंका भारती को जिला अभिलेखागार, जिला भू अर्जन कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक आशुतोष कुमार झा को अनुमंडल कार्यालय सदर, जिला भू अर्जन कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक रेखा सिंह को जिला राजस्व शाखा, जिला आपदा प्रबंधन के उच्च वर्गीय लिपिक राजन रंजन को जिला विकास शाखा, अंचल कार्यालय पतरघट के उच्च वर्गीय लिपिक सत्यदेव शर्मा को अनुमंडल कार्यालय सदर, जिला आपूर्ति कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक जयप्रकाश सिंह को प्रखंड कार्यालय महिषी, जिला सामान्य शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक संतोष कुमार को अनुमंडल कार्यालय सदर, जिला आपूर्ति कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक विजय कुमार को जिला सामान्य शाखा, जिला स्थापना शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक प्रमोद कुमार झा को प्रखंड कार्यालय पतरघट, जिला योजना कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक राकेश कुमार को अनुमडल कार्यालय सदर, जिला नजारत शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक संजय कुमार को समाहर्ता के गोपनीय प्रशाखा, जिला विधि शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक शंभु प्रसाद गुप्ता को जिला भू अर्जन कार्यालय, जिला राजस्व शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक ज्योति शंकर सिंह को प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल कार्यालय सदर के निम्न वर्गीय लिपिक अनिल कुमार को जिला अभिलेखागार में पदस्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement