बीस फरवरी तक है अंतिम तिथि, पांच क्षेत्रों में मांगा गया है सुझाव
Advertisement
रेलवे मांग रहा सुझाव, देने पर पायें इनाम
बीस फरवरी तक है अंतिम तिथि, पांच क्षेत्रों में मांगा गया है सुझाव एक से छह लाख का इनाम, बजट में भी शामिल होगा आपका सुझाव सहरसा : यदि आप रेलवे को कंफर्ट और सेफ्टी के लिए कुछ नये सुझाव देना चाहते हैं तो आप बेफिक्र हो कर दे सकते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने […]
एक से छह लाख का इनाम, बजट में भी शामिल होगा आपका सुझाव
सहरसा : यदि आप रेलवे को कंफर्ट और सेफ्टी के लिए कुछ नये सुझाव देना चाहते हैं तो आप बेफिक्र हो कर दे सकते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने पांच क्षेत्रों में सुझाव मांगा है ताकि रेलवे को और बेहतर बनाया जाये. इसके साथ ही यदि रेलवे ने आपका सुझाव या डिजाइन सेलेक्ट कर लिया तो ना केवल उसे लागू किया जायेगा. बल्कि आपको नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा.
सजेशन ऐसे भेजें..
अगर आप रेलवे को सजेशन भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईएनएनओवीएटीई डॉट माय गव डॉट इन पर लॉग ऑन करना होगा. यहां क्लिक करते ही माय गव का एक एक पेज खुलेगा. जिसके बाद नीचे आने पर इनोवेशन चैलेंज फॉर इंडियन रेलवे लिखा होगा. उसे क्लिक करने पर पांच अलग-अलग क्षेत्र का पाइंट खुलेगा. आपको जिस सब्जेक्ट को लेकर सजेशन देना है, उसे सलेक्ट कर वहां क्लिक करना होगा. जहां आप अपने सुझाव या डिजाइन भेज सकते हैं.
यह जानना जरूरी है
अपने सुझाव का सार दो हजार शब्दो में होना चाहिये. प्रपोजल का डिजाइन आठ हजार शब्दों में लिखकर भेजना होगा. अगर जरुरी है तो पीडीएफ भी एटैच कर सकते हैं. प्रपोजल की उपयोगिता के बारे में दो हजार शब्दों में लिखना होगा. डिजाइन के बारे में मुख्य बात दो हजार शब्द, सेटअप के बारे में बारह सौ शब्द, खर्च के बारे में सोलह सौ शब्द और प्रपोजल की विशेषताओं के बारे में दो हजार शब्दों में लिखकर ऑनलाइन अपलोड करना होगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले की आयु कम से कम अठारह वर्ष होनी चाहिए. आपका प्रपोजल सौ अंकों के पैटर्न पर आंका जायेगा. दो चरण में छंटनी होने के बाद अंतिम प्रपोजल चयन किया जायेगा.
नये बजट में शामिल होगा पसंदीदा सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गाजियाबाद के सूरजकुंड में महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए थे. उन्होंने इसके लिए अठारह नवंबर को एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया था और देश भर के लोगों से सुझाव देने की भी मांग की थी. इसमें सबसे खास बात यह है कि यदि किसी का भेजा हुआ सजेशन या डिजाइन सलेक्ट होता है तो इसे नये बजट में भी शामिल किया जायेगा.
इन क्षेत्रों में दें सुझाव..
रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर नयी डिजिटल क्षमताओं के विकास, यात्रियों को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे का कोच तैयार करने, भारतीय रेलवे की कार्यप्रणाली में सुधार, निम्न तल के प्लेटफॉर्म से ट्रेन पर आसानी से कैसे पहुंच सके और पार्सल यान में अधिकाधिक ढुलाई हो, इसके लिए वैगनों की डिजाइन आदि पर सुझाव मांगे हैं.
बेहतरीन सुझाव,बड़ा ईनाम..
रेलवे सजेशन के लिए आइडिया भेजने वालों को एक लाख से छह लाख तक का ईनाम भी देगी. इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले को छह लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. वहीं दूसरे स्थान पर काबिज होने वाले को तीन लाख रुपये और तीसरे स्थान को पर चयन होने वाले को दो लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं तीन लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे.
रेलवे के अलग-अलग क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर देश भर के लोगों से बीस फरवरी तक सुझाव मांगा गया है. जिसका सुझाव या डिजाइन सलेक्ट होगा, उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.
ए के रजक, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement