10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेस्ट हाउस में चला रहे थे अवैध धंधा

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित सहरसा गेस्ट हाउस में रविवार की रात अवैध धंधा का खुलासा होने के बाद लोग सन्न रह गये. गेस्ट हाउस के बाहर एक लड़की रो रही थी. स्थानीय लोगों ने उससे रोने की वजह पूछी. युवती ने अपना नाम सुनैना(काल्पनिक) व घर अंधराठाढ़ी मधुबनी बताया व […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित सहरसा गेस्ट हाउस में रविवार की रात अवैध धंधा का खुलासा होने के बाद लोग सन्न रह गये. गेस्ट हाउस के बाहर एक लड़की रो रही थी. स्थानीय लोगों ने उससे रोने की वजह पूछी. युवती ने अपना नाम सुनैना(काल्पनिक) व घर अंधराठाढ़ी मधुबनी बताया व अपने साथ हुई यौन शोषण की कहानी सुनायी.

गेस्ट हाउस में…
यह सुनते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने गेस्ट हाउस घुस कर आरोपित युवक भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र विजय शर्मा को पकड़ा व युवती को साथ लेकर सदर थाना पहुंच गये. थाने में युवती ने युवक सहित होटल संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाये. सदर थाना पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और मामले की तहकीकात कर गेस्ट हाउस संचालक बिनोद दास व कर्मी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पीड़िता के लिखित आवेदन पर सदर थाना में सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर संचालक बिनोद दास, आरोपित युवक विजय शर्मा व कर्मी लक्ष्मण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
शादी का झांसा देकर कराता था यौन शोषण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार साल पूर्व विजय शर्मा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले आया और शादी भी की. शादी के बाद पति-पत्नी का संबंध बनाकर रख रहा था. कभी-कभी जबरन मुझे किसी दूसरे अनजान लड़के के साथ गलत काम कराता था. विरोध करने पर मारपीट किया जाता था. रविवार को भी किसी दूसरे अनजान लड़के को बुला कर लाया और मुझसे गलत काम करवाने का प्रयास कर रहा था. किसी तरह भाग कर थाने आयी. विजय बराबर गलत काम करने के लिए मजबूर करता था. नहीं करने पर बराबर प्रताड़ित करता था.
चार साल में चार गर्भपात
पीड़िता ने सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि शादी के बाद चार साल के दौरान चार बार गर्भपात कराया. रविवार को सहरसा गेस्ट हाउस में रखकर जबरन गलत काम करवाया. उसने कहा कि गेस्ट हाउस संचालक बिनोद दास व कर्मी लक्ष्मण भी मेरे साथ गलत काम करता था. रविवार को वह जब गलत काम करने से मुकर गयी तो संचालक ने मुझे पकड़ लिया. इसके बाद उसे दांत काट कर किसी तरह सड़क पर भाग कर निकली थी.
सीसीटीवी की हो जांच
घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कुछ लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पहुंच व पैसे के बल पर यह धंधा खूब फल फूल रहा था. आम से लेकर खास तक के लिए मिनटों में व्यवस्था की जाती थी. लोगों ने कहा कि बड़े-बड़े होटल में रहनेवाले भले ही नदारद मिलते थे, लेकिन यहां हमेशा लोगों की आवाजाही लगी रहती थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी की सख्ती से जांच करे तो कई सफेदपोश के चेहरे बेनकाब होंगे.
मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. संचालक सहित तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. वहीं गेस्ट हाउस के प्रबंधक से भी पूछताछ की जायेगी.
सुबोध विश्वास, सदर एसडीपीओ
संचालक सहित तीन गिरफ्तार
युवती के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
युवती की शिकायत पर संचालक व एक कर्मी गिरफ्तार
पीड़िता ने संचालक सहित अन्य पर लगाये कई गंभीर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें