बढ़ा अपराध . चोरी से गोलीबारी तक की घटनाओं में वृद्धि
Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बढ़ा अपराध . चोरी से गोलीबारी तक की घटनाओं में वृद्धि अपराध में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. चोरी रोज की घटना में शामिल है, तो सरेआम फायरिंग भी सामान्य हो चुका है. अपराधियों में खौफ नजर नहीं आता है. कहीं भी पुलिस का उस पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आता है. ऐसे में शहरवासी […]
अपराध में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. चोरी रोज की घटना में शामिल है, तो सरेआम फायरिंग भी सामान्य हो चुका है. अपराधियों में खौफ नजर नहीं आता है. कहीं भी पुलिस का उस पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आता है. ऐसे में शहरवासी दहशत में हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सहरसा : अभी बुधवार 30 नवंबर को बनमा इटहरी में 23 वर्ष के युवक को बीच बाजार में गोली मार हत्या कर दी गई. उसी दिन सौरबाजार के फोरसाहा में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद अलग-अलग बस्तियों में गोलीबारी की घटना हुई. 20 नवंबर को सत्तरकटैया के पनिदाहा में सुपौल के युवक सिंटू सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई.
19 नवंबर को शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर सरेशाम एक बदमाश ने बड़े हथियार से गोली जला दी. जिसमें एक व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी भी हुए. 11 नवंबर को सदर थाना के डुमरैल में जमीन मापी के दौरान गोली चली. जिसमें रतीलाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए. नौ नवंबर को बनमा इटहरी में गोली मार चंद्रभूषण यादव को जख्मी कर दिया गया. चार अक्टूबर को सोनवर्षा कचहरी के विशनुपर गांव में मिल मालिक अनिल साह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी.
उन्हें दो गोली लगी व अब तक जिंदगी से लड़ रहे हैं. इसी तरह कोई ऐसा महीना खाली नहीं गया. जिसमें गोलीबारी की घटना नहीं हुई. गोलीबारी से जिला थर्राता रहा है. लेकिन पुलिस उस पर काबू पाने व शांति व्यवस्था कायम कर पाने में पूरी तरह अक्षम रही है.
बाइकर्स गैंग से भी बढ़ी है दहशत
बदमाशों की श्रेणी में बाइकर्स गैंग से आम लोगों को काफी परेशानी बढ़ी है. दर्जनों बाइक पर दो-दो, तीन-तीन की संख्या में सवार युवक प्रेशर हॉर्न बजाते तेज रफ्तार से गुजरते हैं. जिले में काफी तेजी से पनप रहे ऐसे गिरोह से भी दहशत फैल रहा है. सरकार कभी हेमलेट तो कभी सारे कागजातों की आवश्यकता पर कानून बनाती है और उसे सख्ती से लागू करने के लिए चेकिंग अभियान चलाती है. लेकिन किसी नियम-कानून का इन बाइकर्स गैंग पर कोई असर नहीं होता. वे बेखौंफ हो गली-मुहल्ले, स्कूल-कॉलेज-कोचिंग के आसपास व बाजार की सड़कों पर खौफ बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
आसानी से मिल जाती है शराब
राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जिले के हर कोने में आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है. पूर्व की तरह चौक-चौराहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने व गाली-गलौज करने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. इस दिशा में पुलिसिया कार्रवाई शून्य है. अधिकार दिए जाने के बाद भी पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर का उपयोग कर कानून तोड़ने वालों को सजा नहीं देती है. जिससे लोगों में इस बेहतर कानून के प्रति विश्वास समाप्त होने लगा है और पीने वालों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है.
आयोजनों में फिर होती है फायरिंग : बदमाश सहित अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि जब इच्छा होती है, सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला देते हैं. शादी-विवाह व अन्य आयोजनों में अब पहले की तरह एक बार फिर बंदूकें लहरायी जाने लगी है. आसमान में गोलियां दागी जाने लगी है और लोग डर-डर कर जीने को बेबस बनते जा रहे हैं.
24 घंटे बाद भी कृष्ण के हत्यारों का नहीं मिला सुराग
ओपी क्षेत्र के तरहा बलुआहा बहियार स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम किराना व्यवसायी की घात लगाये अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. हत्या के कारणों का अब तक न तो खुलासा हुआ है और न ही किसी हत्यारे की गिरफ्तारी ही हो सकी है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. इधर अपने मामा की दुकान पर आये शेखर भगत के पुत्र कृष्ण कुमार भगत (18) की तीन गोलियां दाग हत्या किये जाने के बाद गांव में सन्नाटा है. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कहते हैं, आखिर किसका क्या बिगाड़ दिया था जो कृष्ण भगत को इतनी बड़ी सजा मिली. क्या गुनाह किया था उसने. क्या व्यवसाय व दुकानदारी कर परिवार का भरण पोषण करना ही अपराधियों को उसका गुनाह लगा. घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस घटना की सुराग नही ढूंढ़ पायी है.
दुकानदारी कर चलाता था परिवार : मिली जानकारी के अनुसार, कृष्ण भगत के पिता शेखर भगत पांच वर्ष पहले गुजर चुके हैं. उनकी मृत्यु के बाद तीन भाई, मां और बहन की जिम्मेदारी कृष्ण पर थी. परिवार चलाने के लिए बड़ा भाई राजेश भगत उर्फ राजा भगत बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा चौक पर आलू बीज का व्यवसाय करता है. जबकि दूसरा भाई कन्हैया भगत और कृष्ण भगत अपने गांव कैंजरी में ही किराना दुकान करता था. दोनों भाई व्यवसाय कर ही पूरे परिवार का भरण पोषण किया करते थे. रोज की तरह बुधवार को भी सोनबरसा राज से दुकान का सामान लेकर साइकिल से वापस अपने घर कैंजरी जा रहा था.
समय तकरीबन साढ़े छह बजे का शाम था. तरहा लालपुर के बीच तरहा बलुआहा बहियार स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क पर पूर्व से घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने कृष्ण भगत के मंदिर के पास पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. तीन गोली लगने के बाद कृष्ण की मौत मौके पर ही हो गयी. हालांकि मृतक के भाई राजा ने पुलिस को लिखित में कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी. बनमा इटहरी ओपीध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा.
बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर दी थी हत्या
किराना दुकान का माल खरीद साइकिल से जा रहा था घर वापस
छोटी से लेकर सभी घटनाओं पर पुलिस की नजर है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जायेगी.
सुबोध कुमार विश्वास, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement