10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी संगठनों ने पैसे निकाल रहे लोगों को कराया जलपान

कतार में लगे लोगों को नमकीन व पानी देते समाजसेवी. कहा, 24 नवंबर तक की जाती रहेगी लोगों की सेवा सहरसा : नोटबंदी के बाद निरस्त किए गए पुराने व बड़े नोट को बदलने सहित जमा व निकासी करने में सभी बैंक व एटीएम में काफी भीड़ बढ़ गयी है. सुबह होते ही ऐसे सभी […]

कतार में लगे लोगों को नमकीन व पानी देते समाजसेवी.

कहा, 24 नवंबर तक की जाती रहेगी लोगों की सेवा
सहरसा : नोटबंदी के बाद निरस्त किए गए पुराने व बड़े नोट को बदलने सहित जमा व निकासी करने में सभी बैंक व एटीएम में काफी भीड़ बढ़ गयी है. सुबह होते ही ऐसे सभी वित्तीय संस्थान सहित निकासी केंद्रो पर भीड़ जम जाती है. जो अंतिम समय तक यथावत बनी रहती है. कतार में भूखे-प्यासे घंटो लगे रहने वाले लोगों की अब राजनैतिक व समाजसेवी संगठनों की ओर से सेवा भी की जाने लगी है. सोमवार को पूरब बाजार स्थित संट्रल बैंक परिसर में नोट निकालने,
जमा करने अथवा बदलने आये लोगों को चंद्रकांत उर्फ टीपू झा के नेतृत्व में बिस्कुट, नमकीन व बोतलबंद पानी का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय से देश में समृद्धि आयेगी व देश में सभी तबके के लोग खुशहाल होंगे. उन्होंने कहा कि बैंक व डाकघरों में लोगों की सेवा का कार्य 24 नवंबर तक चलता रहेगा. उनके साथ आशीष झा,पिंटू, कुंदन केशरी, सिंटू यादव, मनोज मिश्र, खगेंद्र कुमार मुन्ना, प्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, रामकृपाल सिंह, सनोज यादव व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें