13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के अंगरक्षक में तैनात था आरोपी जवान एसपी ने की कार्रवाई

सहरसा : शहर के डीबी रोड में बीते शनिवार को दीपावली की खरीदारी के दौरान हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आइटीबीपी के सहायक कमांडेंट मीरा टॉकीज रोड निवासी अभिनव विकास वर्द्धन की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने आरोपी सिपाही जयंत कुमार को निलंबित कर दिया है. मेजर एके […]

सहरसा : शहर के डीबी रोड में बीते शनिवार को दीपावली की खरीदारी के दौरान हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आइटीबीपी के सहायक कमांडेंट मीरा टॉकीज रोड निवासी अभिनव विकास वर्द्धन की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने आरोपी सिपाही जयंत कुमार को निलंबित कर दिया है. मेजर एके मल्होत्रा ने निलंबन की पुष्टि करते कहा कि जयंत कुमार सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव के अंगरक्षक के रूप में तैनात था.

उसे एसपी के निर्देश पर हटा लिया गया है. मालूम हो कि पीड़ित कमांडेंट ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार करने व विरोध जताने पर आरोपी सिपाही व उसके सहयोगियों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीड़ित सहायक कमांडेंट छुट्टी में घर आया था और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान विमला पुस्तक भंडार के पास जयंत कुमार सहित दो पर पत्नी को देखकर अभद्र इशारा करने की बात कही थी.

विरोध जताने पर जयंत कुमार कॉलर पकड़ कर गाली गलौज व मारपीट करते जान से मारने की धमकी देने लगा. सहायक कमांडेंट द्वारा पहचान पत्र दिखाये जाने पर सभी भाग गये थे. सहायक कमांडेंट ने सिपाही पर गले से 35 हजार मूल्य का सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया था. पीड़ित ने पुलिस के वरीय अधिकारी पर सभी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की थी. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुबोध विश्वास, थानाध्यक्ष भाई भरत ने पीड़ित से पूछताछ कर मेला ड्यूटी में तैनात कुछ सिपाही का बयान लिया था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ ने अपना जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौप दिया था. जिसके बाद कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें