परदानशीं महिला मतदाताओं की होगी जांच
Advertisement
चिह्नित बूथों पर पहचान के लिए शिक्षिकाओं की होगी प्रतिनियुक्ति
परदानशीं महिला मतदाताओं की होगी जांच सहरसा सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वच्छ बनाने के उद्येश्य को लेकर विधानसभा चुनाव की तरह परदानशीं महिला वोटरों की पहचान के लिए चिह्नित बूथों पर महिला शिक्षकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेज राज्य निर्वाचन आयोग के […]
सहरसा सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वच्छ बनाने के उद्येश्य को लेकर विधानसभा चुनाव की तरह परदानशीं महिला वोटरों की पहचान के लिए चिह्नित बूथों पर महिला शिक्षकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेज राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के पत्रों का हवाला देते हुए विगत विधानसभा चुनाव के मौक पर वैसे मतदान केंद्र जहां परदानशीं महिला वोटरों की संख्या अधिक थी.
उन्हें चिह्नित कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी उक्त मतदान केंद्रों की जांच कर उसकी सूची समर्पित करने को कहा हैं. ताकि उक्त मतदान केंद्रों पर प्रखंड विकास शिक्षा पदाधिकारी के समन्वय से चिन्हित बूथों पर महिला शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जा सके. इस बाबत ससमय संबंधित अधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं ताकि चिन्हित बूथों के अनुसार महिला शिक्षिकाओं की तैनाती को लेकर सुनिश्चित किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement