उचक्के ने भर दिया मांग में सिंदूरसहरसा शहर. स्थानीय नया बाजार वार्ड 3 निवासी काल्पनिक नाम रंजू कुमारी ने सदर थाने में आवेदन दे वार्ड के ही दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है. दिये आवेदन में कहा कि बुधवार संध्या छह बजे नयाबाजार स्थित काली मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी कि गंगा भवन के पास युवक अमरदीप कुमार व योगेन्द्र साह छेड़छार करने लगा. जब में मम्मी से बोलने की बात कह चलने लगी तो वह जबर्दस्ती मांग में सिंदूर भर दिया तथा फोटो खींच लिया व किसी को कहने पर बदनाम कर देंगे. दिये आवेदन में कहा कि पूर्व से भी वह लड़का परेशान कर रहा था.————–विद्युत प्रवाहित तार गिरने से लगी आग, मची अफरा-तफरीअग्निशामक दस्ता ने पाया काबूप्रतिनिधि4सहरसा शहरस्थानीय आजाद चौक स्थित वार्ड 15 में बिजली के 11 हजार के तार टुट कर गिरने से जलावन के लिए रखी गयी लकड़ी में आग पकड़ लिया. जिसमें अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तत्काल अग्निशामको इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड में लगे ट्रांसफर्मर से चिनगारी उठने लगी जिससे 11 हजार का तार टूट कर गिर गया.स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर के निकट जलावन के लिए रखे लकड़ी व जंगली पत्ते में आग पकड़ लिया व धू-धूकर जलने लगा. लोगों ने बताया कि अगर समय पर अग्निशामक दस्ता नही पहुंचता तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता क्योंकि अगल-बगल के सभी मिान कच्चे है. लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों का सहयोग भी सराहनीय रहा जिससे आग विकराल रूप नही ले सकी.———————————-दुकान का छप्पर काट हजारों की चोरीसहरसा सदर. स्थानीय शिवपुरी ढ़ाला स्थित एक दुकान में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का छप्पर काट नगद सहित कीमती समान चोरी कर लिए जाने की सूचना मिली है. इस बाबत दुकानदार उमेश भगत ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात चोरों द्वारा अपने दुकान में चोरी हो जाने की सूचना दी है. पीड़ित द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में 12 हजार रूपये के नगद व पांच हजार रुपये के कीमती समान साबुन, परफ्युम, सेम्पू सहित अन्य समान की चोरी कर लेने की बात कही है. चोर द्वारा बड़े ही चालाकी से दुकान के छप्पर को आरी पत्ती से काट कर अंदर प्रवेश कर गया. दुकान में रखे नगद व कीमती सामान को लेकर धीरे से निकल पड़ा. पीड़ित दुकानदार जब सुबह अन्य दिनों की भांति अपना दुकान खोल अंदर प्रवेश किया तो सामान को यत्र तत्र बिखड़ा देख चौक गया. उपर से दुकान के अंदर आती रौशनी के देखने के बाद दुकान का छप्पर कटा देख चोक पड़ा. दुकान में रखे नगदी को देखने के बाद गायब पाया. और दुकान का कीमती सामान भी नजर नही आया. इस तरह गैस सड़क मार्ग के बगल में मौजूद किराने की दुकान में हुई चोरी से आस पड़ोस के दुकानदार भी सख्ते में आ गये है. स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पांच छह दिन पूर्व ही एक पान के कटघारे को तोड़ कर भी चोरों द्वारा चेारी को अंजाम दिया गया. सदर थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर छानबीन में लग गयी है. ———————————विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रैली व संगोष्ठी आयोजितसहरसा शहर. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के स्वंयसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित पटेल नगर वार्ड 31 में रैली निकाल स्वस्थ्य रहने की सलाह दी गयी. रैली के उपरांत स्थानीय अंगनवाड़ी केन्द्र पर समाजसेवी सुरेश राय की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी की गयी. श्री राम ने महिला एवं पुरूषों को सफाई के टिप्स बतता हुए खुले में शौच ना करने, शौच के बाद कीटनाशक साबुन का उपयोग करने, बंदे कपडे ना पहनने, नशा मुक्त रहने व नशा मुक्त समाज बनाने की सलाह दी. मुहल्ले के यदुनंदन चौधरी, छोटु चौधरी, दिनेश प्रसाद, आगनबाड़ी सिवेका पूनम देवी, छात्र अभिषेक, सुनील, रतेश कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.————–कमल आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्तसहरसा शहर. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की धर्मपत्नी कमला आडवाणी के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार झा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा को मजबूत करने में श्री आड़वाणी को हर वक्त उनकी धर्मपत्नी का साथ व सहयोग मिला. शोक व्यक्त करने वालों में रतन ठाकुर, बालेश्वर भगत, युवा मोर्चा के विजय वसंत, प्रो गौतम कुमार, पंकज कुमार, योगेश पिंटू,, सतीश चीकू, अरूण निराला, लाल बहादुर साह, माध्व झा, बौआ झा सहित अन्य मौजूद थे.—————-सुलभ शौचालय की जमीन का अतिक्रमणसहरसा शहर. समाहरणालय के निकट बने सुलभ शौचालय की जमीन के मुक्त कराने को लेकर केयर टेकर भूषण यादव ने जिलाधिकारी को आवेदन दे बचाने की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर व समाहरणालय परिसर के निकट यह एकलौता सार्वजनिक शौचालय है. इस शौचालय का पिछला हिस्सा जहां टंकी बनी हुई है. उसे ठेकेदार द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. जिससे शौचालय बंद होने की स्थिति पैदा हो गयी है. —————–रिश्वत लेकर लाइसेंस बनाने का आरोपसहरसा शहर. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लर्निंग लाइसेंस ना देने को लेकर कृष्णनगर वार्ड 20 निवासी अनिल कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग कार्यक्रम के कर्मी व पदाधिकारी द्वारा अनैतिक रूप से पैसा लेकर कार्य किया जाता है. जबकि बिना चढ़ावे के आवेदन पर लाइसेंस नहीं बनाया जाता है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कई लोगों ने जिला परिवहन विभाग में लाइसेंस देने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है. पहले भी कई लोग डीटीओ की शिकायत डीएम सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों को कर चुके हैं. ——————दो सौ पर 107 की कार्रवाई व तीन पर सीसीए थ्रीपतरघट. प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पस्तपार शिविर प्रभारी द्वार अब तक दौ सौ लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सहरसा को भेजा गया. वही 3 पर सीसीए थ्री के अनुमोदन हेतु एसडीपीओ को भेजा गया है. शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल से होन वाले चुनाव से पूर्व शांति व्यवस्था भंग करने वाले आवंछित प्रवृति के लोगों पर 107 की कार्रवाई के लिए भेजा गया तथा और लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.—————-
BREAKING NEWS
उचक्के ने भर दिया मांग में सिंदूर
उचक्के ने भर दिया मांग में सिंदूरसहरसा शहर. स्थानीय नया बाजार वार्ड 3 निवासी काल्पनिक नाम रंजू कुमारी ने सदर थाने में आवेदन दे वार्ड के ही दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है. दिये आवेदन में कहा कि बुधवार संध्या छह बजे नयाबाजार स्थित काली मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement