23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख की विदेशी शराब व बीयर जब्त

दस लाख की विदेशी शराब व बीयर जब्त दस लाख की विदेशी शराब जब्तउत्पाद विभाग व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से किया छापेमारीप्रतिनिधि4सत्तरकटैया(सहरसा)उत्पाद विभाग व बिहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर पंचगछिया निवासी अंकज सिंह के घर से 1182 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसका बाजार मूल्य लगभग […]

दस लाख की विदेशी शराब व बीयर जब्त दस लाख की विदेशी शराब जब्तउत्पाद विभाग व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से किया छापेमारीप्रतिनिधि4सत्तरकटैया(सहरसा)उत्पाद विभाग व बिहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर पंचगछिया निवासी अंकज सिंह के घर से 1182 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसका बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपया बताया गया. जिसमें विस्की, सिगनेचर, बैग पेपर, दूर्क वीयर, इम्पेरियर, ऐट पीएम सहित विभिन्न विदेशी ब्रांड की शराब मिली है. शराब घर में छुपा कर रखे जाने की सूचना छापेमारी दल को गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी. मुख्यमंत्री द्वारा एक अप्रैल से ही शराबबंदी कानून लागू होने के बाबजूद भी इतनी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ाने से शराब विक्रताओं में दहशत फैल गया है. उत्पाद निरीक्षक वीरेन्द्र प्रसाद व थानाध्यक्ष मो सरबर आलम ने बताया कि लगभग दस लाख मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिस घर से शराब पकड़ाया है उस घर के गृहस्वामी अंकज सिंह फरार हो गया है. छापेमारी दल के साथ अवर निरीक्षक धीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभूनाथ सिंह, एएसआइ वकील शर्मा सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि राज्य में शराब की विक्री व खरीद को लेकर बनाये गये सख्त कानून के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर शराब की खेप मिलना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. फोटो- शराब 15- जब्त शराब के साथ पुलिस व उत्पाद विभाग के कर्मी ——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें