27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में जब्त शराब की होती बक्रिी

पंचायत चुनाव में जब्त शराब की होती बिक्री शराबबंदी कानून की उड़ रही धज्जियांसत्तरकटैयाराज्य सरकार द्वारा बिहार में लागू किये गये पूर्ण शराबबंदी कानून की जहां जनमानस सराहना कर रहे है. वही बिहरा थाना क्षेत्र में इस कानूनी की धज्जियां उड़ायी जा रही है. विशस्त सुत्रों की माने तो 24 मार्च से 31 मार्च के […]

पंचायत चुनाव में जब्त शराब की होती बिक्री शराबबंदी कानून की उड़ रही धज्जियांसत्तरकटैयाराज्य सरकार द्वारा बिहार में लागू किये गये पूर्ण शराबबंदी कानून की जहां जनमानस सराहना कर रहे है. वही बिहरा थाना क्षेत्र में इस कानूनी की धज्जियां उड़ायी जा रही है. विशस्त सुत्रों की माने तो 24 मार्च से 31 मार्च के बीय 50 लाख से अधिक का विदेशी शराब प्रखंड क्षेत्र के शराब विक्रेताओं द्वारा खरीदकर स्टोक किया गया है. इस शराब का उपयोग मुख्य रूप से पंचायत चुनाव के दौरान किये जाने की संभावना है. इस लाखों की शराब को बिहरा पुलिस के मिली भगत से छुपाकर रखा गया है और गुप्त रूप से बिक्री की जा रही है. गुरूवार को जब उत्पाद विभाग के साथ बिहरा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया तो थाना के बगल के होने से ही लगभग 10 लाख का विदेशी शराब बरामद हुआ. छापेमारी की सूचना शराब विक्रेता अंकज सिंह को पूर्व में ही मिल गया था और वह घर छोड़कर फरार हो गया. इतनी मात्रा में शराब बरामद होना पुलिस प्रशासन की मिलिभगत को दर्शाता है. फोटो- शराब 16- जब्त शराब को ले जाती पुलिस ————————————-नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपीलसत्तरकटैया. समाजिक कार्यकर्ता पुरीख गांव निवासी सत्यनारायण साह व अमरनाथ चौधरी के सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने का आहवान आम लोगों से किया है. उन्होंने पंचायत में टोली बनाकर लोगों को जागरूक किया.—————————————1300 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का परचासत्तरकटैया. आगामी 22 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 31 मार्च से 6 अप्रैल तक विभिन्न पदों के लिए कुल 1304 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखिया के लिए 188, सरपंच 82, पंसस 168, वार्ड सदस्य 532, पंच 334, उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों में मुखिया 14, सरपंच 14, पंसस 18, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के 186 पदों पर चुनाव कराया जायेगा. विभिन्न पदों के 420 पदों के लिए 1304 उम्मीदवारों ने अपनी दाबेदारी दी है. इसके लिए 9 अप्रैल को संवीक्षा तथा 11 अप्रैल को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह निर्गत करने का तिथि निर्धारित है.—————————————समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि छीनने का किया प्रयास सहरसा शहर. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में समाजिक सुरक्षा पेंशन में कुछ लोगों द्वारा हंगामा करने व जान से मारने संबंधी आवेदन रामविलास सिंह ने करीब पंचायत भवन सुलिंदाबाद आकर वितरण के क्रम में मो तौहीद आलम पिता कमलुद्धीन चार पांच लाभुकों का पासबुक उनके लेकर पहले पेंशन देने की मांग कर हंगामा खड़ा कर दिया तथा नही करने पर इतना पिटाई करूंगा कि प्रखंड कार्यालय नही पहुंच पाओंगे. आरोपी ने गाली गलौज करते हुए पत्थर जैसे हथियार लेकर मारपीट करने लगा तथा हाथ में रखा बैग जिसमें पेंशन रजिस्टर व रूपया था छिनने लगा. इसी बीच साथ काम कर रहे कृषि सलाहकार योगेन्द्र गुप्ता, इंदिरा आवस सहायक मो हदीस द्वारा रूपये का थेला अपनी जान पर खेलकर बचाया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि मो तौहीद आलम को सुसंगत धारा के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाये जिससे राशि वितरण करने में भय का माहौल ना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें