11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: नप के नक्शे से प्रताड़ित हो रहे हैं डॉक्टर विमल

परेशानी: नप के नक्शे से प्रताड़ित हो रहे हैं डॉक्टर विमल नर्सिंग होम के समीप हो रहा अवैध निर्माणडीएम सहित नप में करायी शिकायत दर्ज प्रतिनिधि4सहरसा नगर शहर के सराही स्थित साई अस्पताल के सर्जन डॉ विमल कुमार ने नगर परिषद सहित जिले के आलाधिकारियों को आवेदन देकर बगल के एक व्यक्ति द्वारा अवैध गृह […]

परेशानी: नप के नक्शे से प्रताड़ित हो रहे हैं डॉक्टर विमल नर्सिंग होम के समीप हो रहा अवैध निर्माणडीएम सहित नप में करायी शिकायत दर्ज प्रतिनिधि4सहरसा नगर शहर के सराही स्थित साई अस्पताल के सर्जन डॉ विमल कुमार ने नगर परिषद सहित जिले के आलाधिकारियों को आवेदन देकर बगल के एक व्यक्ति द्वारा अवैध गृह निर्माण की जानकारी दी है. अपने आवेदन में डॉ विमल ने कहा कि पड़ोसी अनिल गुप्ता ने नगर परिषद के प्रावधान को ताक पर रख पूरब दिशा से बगैर जमीन छोड़े अपनी सीमा से घर बना रहे हैं. उक्त व्यक्ति द्वारा चाहरदिवारी से सटा कर गृह निर्माण की बुनियाद रखी गयी है. जबकि नगर विकास विभाग के नियमानुसार मकान के चारों तरफ खासकर खिड़की खोले जाने के उद्देश्य से तीन फीट जमीन शेष छोड़ आवास निर्माण की अनुमति दी जाती है. इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा नियम की अनदेखी करते मकान का नक्शा निर्गत कर दिया गया. पूर्व में ही दिया गया था आवेदनडॉ विमल कुमार ने नर्सिंग होम से पूरब हो रहे अवैध निर्माण की जानकारी 18 फरवरी को ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दी थी. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि जिस वक्त नप को आवेदन दी गयी थी. उस समय तक मकान का नक्शा भी पारित नहीं कराया गया था. लेकिन शिकायत के बाद सरकारी नियमों से इतर नक्शा पास कर दिया गया. हवा बंद रहने से मरीज को परेशानीडॉक्टर ने बताया कि नर्सिंग होम से सटा कर दूसरे व्यक्ति द्वारा मकान निर्माण करने से अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होगी. अस्पताल में भरती मरीजों को हवा मिलने में भी परेशानी होगी. ज्ञात हो कि अवैध निर्माण के बाबत नप द्वारा अनिल गुप्ता को नोटिस जारी कर गृह निर्माण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पुन: छह मार्च को लगायी गयी रोक को हटा आठ मार्च को गृह निर्माण की अनुमति दे दी गयी है. … नगर परिषद नियम के अनुसार ही नक्शा पारित करती है. सामाजिक स्तर पर भी दोनो पक्षों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. दिनेश राम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सहरसा… नगर परिषद में नियम को ताक पर रख नक्शा पास कराया जाता है. आवेदन दिये जाने के बावजूद लोगों की शिकायत नहीं सुनी जाती है. इस मामले से विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. डॉ विमल कुमार, पीड़ित पक्ष फोटो- नप 8- नगर परिषद सहरसाफोटो- नप 9- डॉ विमल कुमारफोटो- नप 10- दिनेश राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें