24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस पद के लिए शबनम ने भरा परचा

पंसस पद के लिए शबनम ने भरा परचा बनमा ईटहरी. विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया है. यह बात रसलपुर पंचायत समिति सदस्य पद से परचा भरने के बाद शबनम बेगम ने कहा. पंचायत समिति पद से बुधवार को प्रखंड कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पंचायत को […]

पंसस पद के लिए शबनम ने भरा परचा बनमा ईटहरी. विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया है. यह बात रसलपुर पंचायत समिति सदस्य पद से परचा भरने के बाद शबनम बेगम ने कहा. पंचायत समिति पद से बुधवार को प्रखंड कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिये सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली, नशा मुक्ति सहित अन्य विकासात्मक कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का सही ढंग से संचालन नहीं होने के कारण गरीबों की हकमारी हो रही है. जिसमें सुधार लाने की जरूरत है. इस मौके पर मो आजिम, मो जब्बार, माधव यादव, मेराज आलम, दीना यादव सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – नामांकन 1 – समर्थकों के साथ प्रत्याशी शबनम बेगम —————मो मुर्तजा ने मुखिया पद के लिए किया नामांकनबनमा ईटहरी. बनमा प्रखंड के धौरदौड़ पंचायत के पहलाम गांव के मो मुर्तजा ने प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 2001 में भी मुखिया पद संभालने का मौका पंचायत की जनता ने दिया था. उस समय हर वार्ड में मिट्टी भराई का काम किया. जनता के हर दुख दर्द को बांटने का काम किया. जनता का आर्शीवाद मिला तो पंचायत एवं प्रखंड की राजनीति में अहम भूमिका निभाते क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छ पेयजल, जल जमाव, शौचालय, सड़क आदि विकास कार्यो को बखूबी अंजाम दिया जायेगा. प्रखंड को आदर्श बनाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को बासीगत पर्चा तथा उचित न्याय नहीं मिलने के कारण दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है. साथ मे समथक मो अफसर मो मनोबर मो फिरोज सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – नामांकन 2 – समर्थकों के साथ प्रत्याशी मो मुर्तजा—————-दाउद ने किया मुखिया पद के लिए नामांकनबनमा ईटहरी. बनमा प्रखंड के रसलपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी मो दाऊद मियां ने गुरुवार को परचा दाखिल किया. इसके बाद समर्थकों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सरपंच पद की कमान संभालने का मौका मिला. जिस दौरान जनता के दुख दर्द में सहारा दिया. पांच साल के कार्यकाल में हमने जो काम जनता के लिए किये. उसका फल मुझे अवश्य मिलेगा. इस मौके पर मो सज्जाद, मो कुदुस, मो इरफान, मो अब्बास, मो बुदुर, मो सुदुर, मो मुर्तजा, सिकंदर यादव, डोमी यादव, ओमकार पोद्दार, मो अजीम, शिवशंकर यादव, मो आजम सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – नामांकन 3 – समर्थकों के साथ प्रत्याशी मो दाउद मियां———————-कामेश्वर ने पंसस पद से भरा परचाबनमा ईटहरी. ईटहरी पंचायत से कामेश्वर यादव ने पंचायत समिति पद से गुरुवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि जन के आर्शीवाद के कारण मैं उप प्रमुख पद पर कायम रहा. इस पर पर मैंने ऐसा काम किया कि जनता का मोह भंग नहीं हुआ. इसी कारण जनता ने फिर से प्रत्याशी बनने का मौका दिया है. पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली, नशा मुक्ति सहित अन्य विकासात्मक कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का सही ढंग से संचालन नहीं होने के कारण गरीबों की हकमारी हो रही है. जिसमें सुधार लाने की जरूरत है. अगर जनता ने एक वोट मेरे लिए आर्शीवाद समझ कर दिया तो ईटहरी पंचायत को आदर्श समाज बनाने में सहयोग के साथ-साथ भविष्य का रास्ता उजागर कर दिखाने का काम करेंगे. मौके पर प्रस्तावक भूपेंद्र यादव, रंजय यादव, मनीष यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – नामांकन 4 – समर्थकों के साथ प्रत्याशी कामेश्वर यादव———————-सिंकदर ने मुखिया पद के लिए भरा परचाबनमा ईटहरी. समाज सेवी वकील मंडल के पुत्र सिकंदर मंडल ने सहूरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह सालों में पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. जबकि पंचायती राज के तहत मुखिया पंचायत का प्रधान माना जाता है. इस पंचायत की जनता विकास के लिए कराह रही है. पंचायत के गरीबों की हकमारी हो रही है. गरीबों को इन्दिरा आवास, भूमिहीनों को जमीन, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. जो जनता के साथ छलावा है. महात्मा गांधी ने पंचायती राज का सपना विकास के लिए देखा था. जो आज सहूरिया में अधूरा है. उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद मिला तो पंचायत के विकास में कोई कसर नही छोड़ूंगा. इस मौके पर गोरो लाल मंडल, नरेश मंडल, भोली मंडल, लालो मंडल, सदानंद यादव, राजेश यादव, भवेश यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – नामांकन 5 – समर्थकों के साथ प्रत्याशी सिकंदर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें