21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव व शराबबंदी को लेकर एसपी ने दिया कई नर्दिेश

चुनाव व शराबबंदी को लेकर एसपी ने दिया कई निर्देशएसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठीसहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वैश्म में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ आयोजित अपराध गोष्ठी में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए […]

चुनाव व शराबबंदी को लेकर एसपी ने दिया कई निर्देशएसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठीसहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वैश्म में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ आयोजित अपराध गोष्ठी में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सजग रहने, छोटी से छोटी सूचना पर नजर रखने, निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कांडो के निष्पादन में तेजी लाने व वारंटियों की धर-पकड़ करने, वाहन चेकिंग, गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निरोधात्मक कार्रवाई में बच्चे व महिलाओं का नाम नही आवे इसका ध्यान रखे. एसपी ने बताया कि विधि विशेषज्ञों को नये कानून से वर्कशाप के माध्यम से अवगत कराया गया है. अपराध गोष्ठी में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मुख्यालय डीएसपी अरबिंद कुमार, सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद, महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा, बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश, चिड़ैया प्रभारी द्रवेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र यादव, पतरघट प्रभारी कमलेश कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें