10 लीटर विदेशी व 27 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार सदर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने की संयुक्त कार्रवाईसहरसा सिटी. सरकार के पूर्ण शराबबंदी की घोषणा क बाद प्रशासन ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग व सदर थाना पुलिस ने सुलिंदाबाद के समीप छापेमारी कर 180 एमएल के 58 बोतल विदेशी शराब के साथ जलकोड़ा खगड़िया निवासी जवाहर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दबोचा गया. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, अवर निरीक्षक प्रभानाथ सिंह, सदर थाना के पुअनि कमलेश सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे. वही बुधवार को सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह व पैंथर जवान कारू सिंह व सुमन मधुकर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भेड़धरी व चांदनी चौक पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान भेडधरी स्थित उत्तम के घर से 46 बोतल देशी शराब पकड़ाया गया. वही चांदनी चौक के समीप 23 बोतल देशी शराब के साथ अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी के न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है.फोटो-शराब – पुलिस की गिरफ्त में कारोबारी व जब्त शराब—————दो पर मामला दर्जसहरसा सिटी. विद्युत विभाग ने एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी के आरोप में सदर थाना में दो पर मामला दर्ज करवाया है. वार्ड 22 निवासी लालो सिंह पर 31 हजार 731 रुपया का जुर्माना लगाया गया है.
10 लीटर विदेशी व 27 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
10 लीटर विदेशी व 27 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार सदर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने की संयुक्त कार्रवाईसहरसा सिटी. सरकार के पूर्ण शराबबंदी की घोषणा क बाद प्रशासन ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग व सदर थाना पुलिस ने सुलिंदाबाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement