21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसौना रोड में बनेगा भव्य साईं मंदिर

बसौना रोड में बनेगा भव्य साईं मंदिरपटना के वेदाचार्यों ने किया भूमिपूजन प्रतिनिधि, कहराप्रखंड मुख्यालय के समीप बसौना रोड में भव्य साईं मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ. पटना के साईं वेद विद्यालय से आए कई आचार्य व स्थानीय योग्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी. मंदिर […]

बसौना रोड में बनेगा भव्य साईं मंदिरपटना के वेदाचार्यों ने किया भूमिपूजन प्रतिनिधि, कहराप्रखंड मुख्यालय के समीप बसौना रोड में भव्य साईं मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ. पटना के साईं वेद विद्यालय से आए कई आचार्य व स्थानीय योग्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी. मंदिर निर्माण के लिए कहरा निवासी मेरिन इंजीनियर कप्पू मिश्र ने एक एकड़ जमीन दान में दी. जमीन दाता कप्पू मिश्र ने बताया कि उन्होंने साईं बाबा की आराधना से अपने जीवन को बदलते देखा है. साईं बाबा की कृपा से ही वे नित्य-निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि साईं के संदेशों से प्रभावित होकर ही वे उसका प्रसार कर रहे हैं व जीवन पर्यंत करते रहेंगे. साईं की प्रेरणा से ही उन्हें अपने गांव में मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली और वेद विशेषज्ञों को साक्षी मान आधारशिला रख रहे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य पूर्ण होते ही मंदिर में साईं बाबा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. भूमि पूजन पटना से आए पंडित प्रभाष द्विवेदी, पंडित शुभम पांडेय, पंडित राजीव रंजन पांडेय, पंडित सुंदरम पांडेय एवं पंडित अनुपम पांडेय ने कराया. ग्रामीण श्यामल झा, अशोक झा, प्रदीप झा, रमण झा, गौतम कुमार, मणिकांत आदि ने ऐसे आध्यात्मिक कार्यों में प्रसन्नता जताते हर संभव सहयोग देने की बात कही. इस मौके पर गांव के दर्जनों महिला-पुरुष साईं भक्त मौजूद थे. फोटो- साईं 10- साईं मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करते वेदाचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें