जबरन जमीन रजिस्ट्री के लिए करता है मारपीट धारा 107 लगे होने के बाद भी जान से मारने की देता है धमकीडीएम को आवेदन दे की कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमीर टोला स्थित अशोक सिनेमा के पीछे अपने पिता की खरीदी जमीन पर रह रहे बबलू कुमार चौधरी ने डीएम को आवेदन देकर दो लोगों के विरुद्ध जबरन जमीन रजिस्ट्री करने का दवाब देने की शिकायत की है. बबलू ने बताया कि इससे पूर्व वे सदर एसडीओ, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को भी आवेदन दे चुके हैं. परेशान बबलू ने इस संबंध में कोर्ट में नालसी भी दर्ज कराया था. बबलू ने कहा कि थाना से शिकायत के बाद अधिकारी ने स्थलीय जांच भी की. धारा 107 भी लगा दिया गया. लेकिन जबरन रजिस्ट्री करने का विपक्षियों का दबाव कम नहीं हुआ. अधिकारियों को दिए आवेदन में बबलू ने बताया है कि अशोक सिनेमा के पीछे जिस जमीन पर उसका घर बना है. उसकी खरीद उसके पिता गंगा चौधरी ने की थी. वह अपनी माता व दो बेटे-बेटियों के साथ रहता है. पिछले साल उसके पिता का निधन हो जाने के बाद शंभु चौधरी व चंदेश्वरी चौधरी जमीन रजिस्ट्री करने के लिए जबरन दबाव देता रहता है. पूरे परिवार से अक्सर मारपीट करता है व जान से मारने की धमकी देता है. सदर थाना से शिकायत के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआइ सुरेंद्र कुमार यादव ने इंस्पेक्टर के माध्यम से एसडीओ को सौंपे अपने प्रतिवेदन में बताया था कि विपक्षी शंभु चौधरी व अन्य के पास इस जमीन का न तो कोई ठोस कागजात ही मिला और न ही संतोषजनक जवाब. आवेदक ने डीएम से जमीन की पुन: जांच करा उन्हें सुरक्षा व विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
जबरन जमीन रजस्ट्रिी के लिए करता है मारपीट
जबरन जमीन रजिस्ट्री के लिए करता है मारपीट धारा 107 लगे होने के बाद भी जान से मारने की देता है धमकीडीएम को आवेदन दे की कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमीर टोला स्थित अशोक सिनेमा के पीछे अपने पिता की खरीदी जमीन पर रह रहे बबलू कुमार चौधरी ने डीएम को आवेदन देकर दो लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement