22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट वष्णिु महायज्ञ सोहा में 30 से, तैयारी युद्ध स्तर पर

विराट विष्णु महायज्ञ सोहा में 30 से, तैयारी युद्ध स्तर पर विदुषी हेमलता शास्त्री वाचेंगी कथासोनवर्षाराज. सोहा पंचायत स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र के समीप आगामी 30 नवंबर से नौ दिवसीय श्री श्री 108 विराट विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ को लेकर आकर्षक मूर्ति व मंडप का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यज्ञ […]

विराट विष्णु महायज्ञ सोहा में 30 से, तैयारी युद्ध स्तर पर विदुषी हेमलता शास्त्री वाचेंगी कथासोनवर्षाराज. सोहा पंचायत स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र के समीप आगामी 30 नवंबर से नौ दिवसीय श्री श्री 108 विराट विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ को लेकर आकर्षक मूर्ति व मंडप का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यज्ञ के बाबत कमेटी के व्यवस्थापक नितेश्वर निर्भय ने बताया कि आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ शिवशक्ति योगपीठ के महंथ अगमानंद परमहंस जी महाराज की अगुवाई में होगी. जबकि प्रवचन के लिए वृंदावन मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री को आमंत्रित किया गया है. विष्णु महायज्ञ के नौ दिन यज्ञ, भजन कीर्तन, प्रवचन एवं रासलीला का कार्यक्रम भी निर्धारित है. सोहा पंचायत के विभिन्न समुदाय के सहयोग से आयोजित उक्त यज्ञ में आखिरी दिन अर्थात आठ दिसंबर को उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी व्यवस्था किया गया है. फोटो- यज्ञ 13- विराट विष्णु यज्ञ के लिए बन रहा आकर्षक मंडप हुजूर, देवर कराना चाहता है हत्यासोनवर्षा राज. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित देहद पंचायत वार्ड नंबर-सात निवासी सह उपस्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता बेवा अहमदी बेगम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर देवर द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. बेवा अहमदी बेगम द्वारा दिये आवेदन के अनुसा,र अपने शौहर की मौत के बाद वे अपने ससुर मो अमानत की छत्र-छाया में अपना जीवन यापन कर रही हैं. साथ में स्थानीय पीएचसी में आशा के पद पर कार्यरत हैं. पीड़िता का देवर मो असलम उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से जमीन जायदाद के लोभ में प्रताड़ित करता रहता है. दो सपताह पूर्व मो असलम ने देहद के ही मो इंसूल को आशा कार्यकर्ता को जान से मार देने के लिए 50 हजार रुपये देने गया था. लेकिन इनसूल ने इनकार करते हुए सारी बात पीड़िता को बता दी. उक्त मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शिक्षक के घर चोरी सहरसा सिटी. शहर के मनोहर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यापतिनगर निवासी सुनील कुमार झा के घर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी कर ली. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में तैनात था. चार नवंबर को ही वह चुनाव संपन्न कराने चला गया था. पांच नवंबर को चुनाव संपन्न कराकर वापस आया तो देखा कि घर में सामान क्षत-विक्षत था. आलमीरा का लॉक टूटा था. खोजबीन में पता चला कि चोरों ने घर में रखे 13 हजार नगद, चार हजार चांदी के जेवरात व 24 हजार मूल्य के सोना के जेवरात की चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है. दो वारंटी गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना में दर्ज दो विभिन्न मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बेंगहा निवासी दिनेश शर्मा व सहरसा बस्ती निवासी मो तबरेज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. लोजपा ने जताया आभार बलवाहाट. बलवाहाट बाजार स्थित लोजपा कार्यालय में लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों की उपस्थिति में चारों विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बैठक किया. उन्होंने कहा कि सहरसा जिला के चारों विधानसभा सीट से मेरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है. वहीं उन्होंने जिलेवासियों को धन्यवाद दिये और बोले की इस बार एनडीए सरकार बनना लगभग तय है. आम जनता ने अपना पावर दिखा दिया. वहीं उनके साथ लोजपा महिला सेल जिलाध्यक्ष रीतु सिंह, छात्र अध्यक्ष संतोष कुमार, दलित सेना अध्यक्ष रामविनय पासवान, मिथिलेश पासवान, छेदी आदि उपस्थित थे. मतगणना के लिये प्रशिक्षण आजसहरसा सदर. मतगणना में लगाये गये कर्मियों को शनिवार को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विधालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जदयू जिलाध्यक्ष को मातृशोक सहरसा सिटी. जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया की माता 80 वर्षीय बाबा दाय देवी का असामायिक निधन गुरूवार को नवहट्टा प्रखंड स्थित शाहपुर गांव में हो गयी. शुक्रवार को ज्येष्ठ पुत्र श्री मुखिया ने मुखाग्नि दी. निधन पर पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव, रालोसपा प्रत्यासी चंदन बागची, अंजूम हुसैन, सोहन झा, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह मृता के घर पहुंच ढ़ांढ़स बंधाया. शोक जताने वालों में सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन, रत्नेश सादा,अरूण कुमार, विमल कांत झा, युसुफ सलाउद्वीन, सरिता पासवान, अरूण यादव, डॉ अरूण कुमार खां, शैलेंद्र शेखर , नप सभापति राजू महतो, उपसभापति रंजना सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें