चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगा जिला नियंत्रण कक्ष तीन सत्रों में संचालित होगा कार्य सहरसा सदर गुरुवार को आखिरी चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विस क्षेत्र के चुनाव से संबंधित हर जानकारी नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी व कर्मी रखेंगे. जिला निवार्चन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने आयोग के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में संचालित करने का निर्देश दिया है. इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण के बाद नियंत्रण कक्ष के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. नियंत्रण कक्ष तीन सत्र में संचालित किया जायेगा. छह बजे प्रात: से दो बजे, दो से 10 बजे रात्रि व 10 बजे रात्रि से छह बजे पूर्वाह्न तक चलेगा. इस दौरान नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी व कर्मी मतदाताओं के शिकायत व उसके निवारण के लिए छह नवम्बर तक इवीएम को दोनों ही वज्रगृह में सुरक्षित ढ़ंग से पहुंचाने तक व सिलिंग कार्य पूरा होने तक कार्यरत रहेगा. 74-सोनवर्षा विस क्षेत्र के शिकायत व निवारण के लिए फोन नंबर-06478-222411 हेल्पलाइन नंबर-18003456351 जारी किया गया है. इस विस क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में आईसीडीएस के डीपीओ मुन्नी दास को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनका मोबाइल नंबर-9431005043 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. इस 75-सहरसा विस क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण को प्रतिनियुक्त कर जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. इनके मोबाइल नंबर-9431655185 पर मतदाताओं की शिकायत सुनी जायेगी. 77-महिषी विस क्षेत्र के शिकायतों के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या व टॉल फ्री नंबर के अलावा बाल संरक्षण पदाधिकारी भाष्कर कश्यप के मोबाइल नंबर-9934462774 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. 76-सिमरी बख्यिारपुर विस क्षेत्र से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए नियंत्रण कक्ष में डीपीओ जिला शिक्षा चन्द्र प्रकाश कार्यरत रहेंगे. इनके मोबाइल नंबर-9431634875 पर भी उक्त विस क्षेत्र के मतदाता चुनाव व मतदान से संबंधित शिकायत दर्ज करा पायेंगे. केंद्रवार सूचनाओं का होगा संग्रह पांच नवंबर को आखिरी चरण के चुनाव के दिन मतदान केंद्र वार 18 बिन्दुओं पर मतदान संबंधित केंद्रवार मोबाइल से सूचनाओं का संग्रह कर इसे पोर्टल पर अपलोड करने के बाद सभी कर्मी प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवायेंगे. विस क्षेत्रवार मतदान केंद्र की सूचनाओं के लिए जिन्हें जवाबदेही दी गयी है बूथ नंबर 1 से 258उनमें 74-सोनवर्षा विस क्षेत्र के लिए बूथ संख्या-1 से 71 पतरघट प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक रूबी कुमारी के मोबाइल नंबर-7549724280 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. वहीं बूथ संख्या-72 से 140 सोनवर्षा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक नीरज कुमार के मोबाइल नंबर-9905070722 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. वहीं बूथ संख्या-141 से 206 सोनवर्षा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक कुमार हेमंत के मोबाइल नंबर-8298363004 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. वहीं बूथ संख्या-207 से 258 बनमा ईटहरी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक शिव मनु के मोबाइल नंबर-985265205 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ नंबर 1 से 31275- सहरसा विस क्षेत्र के लिए बूथ संख्या- 1 से 150 कहरा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक राहुल कुमार के मोबाइल नंबर-9430244841 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ संख्या- 51 से 100 कहरा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक सुदर्शन कुमार के मोबाइल नंबर-9693008486 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ संख्या-101 से 150 कहरा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक विजय कुमार के मोबाइल नंबर-9430019172 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ संख्या-151 से 195 कहरा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक श्वेता रिंकी जोन के मोबाइल नंबर-9835635431 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ संख्या- 196 से 250 सौर बाजार प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक संध्या कुमारी के मोबाइल नंबर-8969131632 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ संख्या-251 से 312 सौर बाजार प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक रानी मुर्मू के मोबाइल नंबर-8298646261 पर शिकायत की सुनवाई की जायेगी. बूथ नंबर 1 से 27676-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र के लिए बूथ संख्या-1 से 54 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक विकास कुमार शिकायत की सुनवाई की करेंगे. बूथ संख्या-55 से 104 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक रितिका कुमारी मो नंबर-9661140514 पर, बूथ संख्या-105 से 154 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक विकास कुमार सिंह मो नंबर-8676067224 पर, बूथ संख्या-155 से 207 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक संजीत कुमार मो नंबर-9430242525 पर, बूथ संख्या-208 से 276 सलखुआ प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक आयुष झा मो नंबर-9534392096 पर के अलावा 77-महिषी विस क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के सूचनाओं के संग्रहण के लिए कार्यपालक सहायक मो कामरान आलम, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता भीम प्रसाद व किरण सिंह को जवाबदेही दी गयी है.
BREAKING NEWS
चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगा जिला नियंत्रण कक्ष
चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगा जिला नियंत्रण कक्ष तीन सत्रों में संचालित होगा कार्य सहरसा सदर गुरुवार को आखिरी चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विस क्षेत्र के चुनाव से संबंधित हर जानकारी नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी व कर्मी रखेंगे. जिला निवार्चन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement