7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें दिन 20 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सातवें दिन 20 उम्मीदवारों ने किया नामांकन सहरसा, महिषी व सोनवर्षा राज से एनडीए सहित 15 प्रत्याशी ने किया नामांकन सिमरी बख्तियारपुर में पांच ने किया नामांकनअब तक 34 उम्मीदवार भर चुके हैं नामजदगी का परचासहरसा सदर. पांचवें चरण के लिए चल रहे नामांकन के दौरान बुधवार को सहरसा जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के […]

सातवें दिन 20 उम्मीदवारों ने किया नामांकन सहरसा, महिषी व सोनवर्षा राज से एनडीए सहित 15 प्रत्याशी ने किया नामांकन सिमरी बख्तियारपुर में पांच ने किया नामांकनअब तक 34 उम्मीदवार भर चुके हैं नामजदगी का परचासहरसा सदर. पांचवें चरण के लिए चल रहे नामांकन के दौरान बुधवार को सहरसा जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सबसे अधिक सहरसा विस क्षेत्र से बुधवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान, 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन व महिषी से एनडीए गठबंधन के रालोसपा उम्मीदवार चंदन बागची ने अपने प्रस्तावकों के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अलग-अलग नामांकन दाखिल किया. वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद दिनेशचंद्र यादव ने भी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. बुधवार को अन्य उम्मीदवारों में नामांकन दाखिल करने वालों में 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से मुरादपुर पंचायत के मुखिया व पार्टी नेता मनोज पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पृथ्वीचंद सादा ने नामांकन परचा दाखिल किया. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के अलावे निर्दलीय अभय कुमार सिंह, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से माधव प्रसाद मुखिया, निर्दलीय बद्री नरारायण शर्मा, गरीब जनता दल पार्टी से रामशंकर कुमार, बसपा से शंभु साह, निर्दलीय रणवीर कुमार यादव, निर्दलीय बहादुर पासवान नामांकन परचा दाखिल करने वाले प्रत्याशी रहे. 76-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से सकलोपा उम्मीदवार जिप सदस्य गणेश मुखिया निषाद, निर्दलीय बंधन सिंह, निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से उमेश भारती, नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी रहे. आठ अक्टूबर से शुरू हुए पांचवें चरण के नामांकन के दौर में अब तक चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 34 प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं. गुरुवार 15 अक्टूबर को अंतिम नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 19 अक्टूबर तक नाम वापसी होगी. इसके बाद बचे प्रत्याशी चारों विधानसभा क्षेत्र से अपना-अपना भाग्य आजमाने के लिए जनता के बीच जायेंगे. फोटो- आलोक रंजन 14फोटो – चंदन बागची 15फोटो – सरिता पासवान 16फोटो – दिनेश चंद्र यादव 17फोटो – मनोज पासवान 18फोटो – सुरेंद्र यादव 19फोटो – विमलकांत झा 20फोटो -पृथ्वी चंद्र सादा 21फोटो – गणेश मुखिया निषाद 22फोटो – बंधन सिंह 23फोटो – उमेश भारती 24फोटो – संजय चौहान 25फोटो – अरविंद सिंह 26फोटो – अभय कुमार सिंह 27फोटो – महादेव प्रसाद मुखिया 28फोटो – रणवीर कुमार राणा 29फोटो – बहादुर पासवान 30फोटो – ब्रदी नारायण शर्मा 31फोटो – रामशंकर कुमार 33फोटो – शंभु साह 34

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें