10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसूफ के नामांकन में शामिल होंगे मोदी व चिराग

यूसूफ के नामांकन में शामिल होंगे मोदी व चिराग सिमरी नगर.गुरुवार को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय में जनसभा करने आ रहे हैं. जो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन के नामांकन के […]

यूसूफ के नामांकन में शामिल होंगे मोदी व चिराग सिमरी नगर.गुरुवार को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय में जनसभा करने आ रहे हैं. जो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन के नामांकन के बाद होने वाली जनसभा में भाग लेंगे. जनसभा में खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर भी उपस्थित रहेंगे. पोखर में डाला जहर, डेढ़ लाख की क्षतिसोनवर्षा राज. अतलखा पंचायत में एक निजी व्यक्ति के पोखर में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जहर डालने से लाखों की मछली मारे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पोखर मालिक अतलखा निवासी नन्हें मंडल ने बसनही थाना में आवेदन देकर पोखर में जहर डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार नन्हें मंडल के निजी पोखर में बीते सोमवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर डाल दिया गया. जिस वजह से लगभग डेढ़ लाख रुपये की मछली मर कर पानी के सतह पर आ गयी. जिसकी सूचना पोखर मालिक को मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा मिली. आपसी विवाद में जख्मी सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत देहद पंचायत के बेहट गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर सगे भतीजे ने अपने वृद्ध चाचा को दबिया से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में करवाया जा रहा है. इस बाबत स्थानीय थाना में घायल सुरेन्द्र झा द्वारा आवेदन देकर आरोपी भतीजा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन के अनुसार, मंगलवार की सुबह घायल सुरेन्द्र झा मजदूरों से अपने घर के सामने साफ-सफाई का करवा रहा था. इसी बीच उनका भतीजा सूरज कुमार मिठू हाथ में दबिया लेकर आया तथा गाली-गलौज करते हुए मजदूरों को भगा दिया. इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे सुरेंद्र झा पर सूरज झा ने दबिया चला दिया. इससे सुरेंद्र के बांह में गहरा जख्म बन गया. योग विज्ञान शिविर बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी चंदौर पंचायत स्थित संत बाबा कारू खिरहरि मंदिर हनुमाननगर सखुआ में आयोजित पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर संपन्न हो गया. जिला प्रभारी डॉ केडी शर्मा व प्रबंधक महंथ हनुमान दास त्यागी के सफल संचालन में उपस्थित योग साधक लाभान्वित हुए. इस मौके पर लालमणि शर्मा, ललन यादव, राकेश कुमार, स्थानीय मुखिया अवधेश कुमार, रानी, मीना, गोरी, सविता आदि मौजूद थीं. नवरात्र शुरू, भक्तिमय हुआ वातावरणमहिषी. शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र श्रद्धा व हर्षोल्लास से शुरू हुआ. बुध व वशिष्ठ की तपस्थली के रूप में विश्वविख्यात अति प्राचीन सिद्ध शक्ति पीठ उग्रतारा मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों व पूजा गृहों में कलश स्थापन कर नवदुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. शक्ति की तीनों मूल बीजों महाकाली, महालक्ष्मी व महासरस्वती के समन्वित रूपों में प्रतिस्थापित भगवती उग्रतारा को प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी, डीएम विनोद कुमार गुंजियाल सहित हजारों भक्तों व श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर अभिष्ठ सिद्धि की कामना की. ज्योतिषाचार्य जवाहर पाठक के आचार्यत्व में यजमान भवनाथ चौधरी ने दुर्गा पाठ का संकल्प लिया. जिला डाकबम कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरेराम सिंह के नेतृत्व व संजय मिश्र के मार्गदर्शन में प्रमंडलीय क्षेत्र के सैकड़ों डाक बम कांवरिया मुंगेर घाट से जल भर व रेलवे लाइन के कंक्रीट भरे दुर्गम रास्ता को पार कर उग्रतारा को जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की मन्नतें मांगी. कायस्थ कल्पतरु पत्रिका का हुआ विमोचन संगठन के धरातल पर लाना बड़ी उपलब्धि : सतीश सहरसा शहर. कायस्थ युवा महाशक्ति द्वारा कायस्थ टोला स्थित चित्रगुप्त विवाह भवन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कायस्थ कल्पतरू पत्रिका का विमोचन किया गया. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश कुमार दास ने कहा कि संगठन को धरातल पर लान हेतु बुजुर्गों तथा युवाओं का बड़ा योगदान है. कायस्थ कल्पतरू -2015 स्मारिका का प्रकाशन एक ज्ञान यज्ञ है. जिससे छिपी प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलता है. महासचिव एके गुड्डू ने एक वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. प्रदेश अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव चीकू ने कहा कि यह संगठन पूरे बिहार के सशक्त रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मल्लिक, संदीप कुमार दास, राहुल वर्मा, दिनकर प्रसाद दास, राधाकांत लाल दास, जीवन वर्मा, राजेश कुमार, चंदन वर्मा, सुभाष कुमार, सुधीर सिन्हा आदि ने सभा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनबैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के मां दुर्गा आदर्श मेला प्रांगण समदा में नौ दिवसीय मां दुर्गा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन चंदौर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति महेन्द्र यादव, स्वास्थ्य कर्मचारी सौर बाजार के सुधीर पासवान, कर्मचारी सीताराम दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घटन किया. मौके पर हरिनारायण राम, सुब्बालाल पासवान, कृत्यानंद पासवान, सीताराम पासवान, मो कारी साह प्रतिनिधि आदि मौजूद थे. हर्षित हुए छात्र, मिला प्रमाणपत्र सहरसा. बुधवार को स्थानीय रिफ्यूजी कालोनी स्थित जीवन दीप विद्यालय में छात्रों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया. विगत दिनों आयोजित आइटी सह-जी की प्रतियोगिता विद्यालय में आयोजित की गयी थी. जिसमें अहर्ता अंक पाने में कुल 18 बच्चे सफल हुए, वर्ग तीन से आठ तक की कक्षाओं के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया. छात्रों को संस्था के निदेशक पंकज कुमार और प्राचार्य अमित कुमार ने पुरस्कृत किया. छात्रों में अनिकेत कुमार, विकास कुमार, किशन कुमार, अनिषा कुमारी, ऋचा कुमारी, मो तनवीर हुसैन, गौतम कुमार, आयुष आनंद, नयनसी कुमारी, सुशील कुमार, रंजेश कुमार, हेमराज कुमार, सर्वेश कुमार, आकृति कुमारी, अमर कुमार, रूप कुमारी, शैल कुमारी, आशीष कुमार शामिल हैं. इग्नू आज मनायेगा डॉ कलाम की जयंती सहरसा शहर. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती उनके जन्म दिन 15 अक्तूबर को मनायेगा. क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि इग्नू मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्रिमंडल सचिव भारत सरकार डॉ टीएस के सुब्रह्मनियम, वरीय अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय संजय पारिख, वरीय वैज्ञानिक डॉ मयंक द्विवेदी होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भी समन्वयकों, सहायक समन्वयकों व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. दोहनमुक्त हो नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण सहरसा शहर. बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर जहां शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है. वहीं प्रखंड स्तर पर दोहन की स्थिति पैदा कर दी गयी है. उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गीता वर्मा व प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. फोल्डर 18 तक भेंजें, अन्यथा होगी प्राथमिकीसहरसा शहर. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का बीईओ अनुपालन नहीं कर रहे हैं. इससे नियोजित प्राथमिक शिक्षकों की निगरानी जांच में कठिनाई आ रही है. प्रभारी डीईओ सह डीपीओ स्थापना नंदकिशोर राम ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्राथमिक नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बीईओ इस ओर ध्यान नहीं देकर नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर निगरानी को सूचना दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस फोल्डर को 25 अक्टूबर तक निगरानी को सौंपा जाना है. ताकि नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें