14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन दवा बक्रिी के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें

सहरसा : सिटी ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी दवाई दुकान स्वत: बंद रहीं. शहरी क्षेत्र में आपातकालीन सेवा के लिए गांधी पथ स्थित बजरंग मेडिकल व कपड़ा पट्टी में केशरी मेडिकल हॉल ही खुली रही. संघ के अध्यक्ष हरिनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि पूरे देश में केंद्रीय […]

सहरसा : सिटी ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी दवाई दुकान स्वत: बंद रहीं. शहरी क्षेत्र में आपातकालीन सेवा के लिए गांधी पथ स्थित बजरंग मेडिकल व कपड़ा पट्टी में केशरी मेडिकल हॉल ही खुली रही.

संघ के अध्यक्ष हरिनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि पूरे देश में केंद्रीय संघ के आह्वान पर शांतिपूर्ण बंद की गयी है. यदि सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

ऑनलाइन दवा खरीदने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. संघ ने सरकार से फॉर्मासिस्ट की कमी को दूर करने की मांग की. बंदी के कारण शहर के हटियागाछी, नया बाजार, डीबी रोड, न्यू कॉलोनी, बनगांव रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी, सदर अस्पताल परिसर स्थित दवा की दुकान पूर्णतया बंद रही.

मेडिकल दुकानें बंद रहने के कारण निजी नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या ना के बराबर रही. विरोध जताने वालों में सचिव राघव सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश पचेरिया, नवल सिंह, खगेंद्र सिंह मुन्ना, सुधीर सिंह, पिंटू झा सहित अन्य शामिल थे. हालांकि दुकान के बंद रहने और आम लोगों को इसका पता नहीं होने के कारण लोग दवा के लिए इधर से उधर भटकते रहे. फोटो- दुकान 5 – बंद दवा दुकान के आगे आंदोलन की लिखी गयी सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें