भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने शशिशेखर
सहरसा नगर : 23 वर्ष पूर्व भाजयुमो वार्ड अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े स्थानीय निवासी शशिशेखर झा सम्राट को मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा ने प्रदेश का प्रवक्ता मनोनीत किया है.
इसके पूर्व श्री सम्राट पार्टी के नगर मंत्री, नगर अध्यक्ष, जिला मंत्री, महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का दायित्व निभा चुके हैं. भाजपा सहकारिता मंच के प्रभारी संजय कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सम्राट को प्रवक्ता बनाने से नेतृत्व तक कार्यकर्ताओं की बातें साझा होंगी.
उनके मनोनयन पर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, राजीव रंजन, राजीव रंजन साह, कुश मोदी, विजय वसंत, शिवेन्द्र सिंह जीशु, विनय कुमार झा, मनीष चौधरी, शिवभूषण सिंह, दिवाकर सिंह, बालेश्वर भगत सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. शशि 20कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सहरसा नगर. बुधवार को एमएलटी कॉलेज परिसर में इंटर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएनएमयू के पूर्व विवि प्राचार्य प्रो करूणाकांत झा करेंगे.
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ रेणु सिंह, डॉ लालपरी देवी, डॉ केएस ओझा, डॉ पीसी खां मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव करेंगे. यह जानकारी खेल अध्यक्ष डॉ देवानंद झा ने दी है. कलश यात्रा के साथ मानस यज्ञ शुरूसतरकटैयाप्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रामचरित्र मानस कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया है.
दो सौ इक्यावन किशोरी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भर कर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुऐ यज्ञ स्थल पर पहंुची. व्यवस्थापक संजीव राय ने बताया कि इस नौ दिवसीय यज्ञ में बाल व्यास चुनचुन महाराज द्वारा सतसंग प्रवचन किया जाएगा. यज्ञ स्थल पर लोगों को बैठने के लिये पंडाल का निर्माण कराया गया है. यज्ञ स्थल पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति बनायी गयी है.
पहली बार इस स्थान पर दुर्गा पूजा के आयोजन से लोगों में खुशी है.सुरेंन्द्र यादव का नामांकन आजसत्तरकटैया. पूर्व विधायक सह महिषी के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र यादव आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. पर्चा दाखिल करने के बाद उनकी सभा जिला स्कूल प्रांगण में आयोजित की जाएगी.सफल बच्चों को किया पुरस्कृतसिमरी नगर.
भारत विकास परिषद महर्षि अरविंद शाखा एवं भारती मंडन महिला शाखा सिमरी बख्तियारपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ भारत माता एवं स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर शिक्षक महेंद्र नारायण प्रसाद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का बौद्घिक विकास होता है. प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे स्थानीय टैगोर पब्लिक स्कूल, रोज वैली, होली क्रॉस, हरिवंश मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय,
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलांे के लगभग पांच सौ बच्चांे ने भाग लिया एवं लिखित परीक्षा दी. परीक्षा में सवार्ेत्तम अंक लाने वाले बच्चों की परीक्षा ली गयी. जो नौ चक्रों में सम्पन्न हुई. सभी सफल बच्चों को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रसारित किया गया. सफल बच्चों में हर्ष, प्रिंस, आयुष, अनिकेत, रीमा आदि शामिल है.
सभी सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र, कलम, मेडल एवं शील्ड परिषद के सदस्यों द्वारा दिया गयर. इस मौके पर महेंद्र नारायण प्रसाद, प्रमोद भगत, बिन्देश्वरी प्रसाद भगत, अनिल, उदय, राजीव, वीरेंद्र भगत सहित अन्य मौजूद थे़