21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की पहली पसंद बने ब्रांडेड कपड़े

युवाओं की पहली पसंद बने ब्रांडेड कपड़ेदुर्गा पूजा व मुर्हरम को लेकर खूब हो रही है खरीदारी सहरसा सिटी महानगर के युवाओं की तर्ज पर अब छोटे शहर सहरसा के युवाओं में भी ब्रांडेड कपड़ा पहनने की होड़ लग गयी है. खासक र जब पर्व -त्योहार का समय हो तो तब क्या क हना. युवाओं […]

युवाओं की पहली पसंद बने ब्रांडेड कपड़ेदुर्गा पूजा व मुर्हरम को लेकर खूब हो रही है खरीदारी सहरसा सिटी महानगर के युवाओं की तर्ज पर अब छोटे शहर सहरसा के युवाओं में भी ब्रांडेड कपड़ा पहनने की होड़ लग गयी है. खासक र जब पर्व -त्योहार का समय हो तो तब क्या क हना. युवाओं को मौका मिलना चाहिए. युवाओं के शौक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के बाजारों में विभिन्न कंपनी के शोरूम की बाढ़ सी आ गयी है.शोरूम में सुबह से लेकर शाम तक युवाओं की टोली की भीड़ लगी रहती है. डीबी रोड में लिवाइस ब्रांड के कपड़ा रखने वाले 18 प्लस शोरूम के संचालक विशाल भदुरिया बताते हैं कि समय बदल गया है. अब अनब्रांडेड कपड़ा युवाओं को आकर्षित नही कर पाता है.महानगर व सहरसा के युवाओं में कपड़ा को लेकर दुरी नहीं के बराबर है. युवा ब्रांड के साथ -साथ नये स्टाइल व लुक के भी मुरीद हैं. जो आसानी से यहां सभी रेंज में नये लुक में उपलब्ध हैं. स्टाइल के साथ टिकाऊपन जरूरी18 प्लस के संचालक विशाल बताते हैं कि युवा स्टाइल के साथ- साथ कपड़े के टिकाउपन की भी डिमांड करते हैं. जो लिवाईस के सभी रेंजों में उपलब्ध है. पुरानी व विश्वसनीय कंपनी होने के कारण युवा सर्वप्रथम लिवाइस को ही हाथो हाथ ले रहे हंै. संचालक ने बताया कि वर्तमान में युवाओं की पहली पसंद रूगुड जींस, रेको फिट जींस, डेनिम शर्टस, लिनन शर्टस, फुल स्लीव टीशर्ट, ब्रुकलन फिट ट्रॉउजर्स है. जो यहां सभी रेंजो में बेहतरीन लुक के साथ उपलब्ध है. वही चुनाव को लेकर व्हाईट जींस व शर्ट विभिन्न रेंजो में बेहतरीन लुक में इंतजार कर रहा है. फोटो- दुकान 17 – दुकान में खरीदारी करते युवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें