सहरसा : सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस गुरूवार को एक घंटा 15 मिनट विलंब से खुली. इस वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेल अधिकारियों ने बताया कि वाशिंग व मेटनेंस के दौरान पुरबिया एक्सप्रेस का 3 एसी कोच डैमेज पाया गया. जिसके बाद कोच मेंटनेंस में देरी हुई.
Advertisement
3 एसी कोच डैमेज, सवा घंटे विलंब से खुली सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस
सहरसा : सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस गुरूवार को एक घंटा 15 मिनट विलंब से खुली. इस वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेल अधिकारियों ने बताया कि वाशिंग व मेटनेंस के दौरान पुरबिया एक्सप्रेस का 3 एसी कोच डैमेज पाया गया. जिसके बाद कोच मेंटनेंस में देरी हुई. मालूम हो कि सहरसा जंक्शन […]
मालूम हो कि सहरसा जंक्शन से पुरबिया एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन गुरूवार व रविवार को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर खुलती है. गुरूवार को अनारक्षित व आरक्षित श्रेणी के यात्री सुबह से ही ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. लेकिन कोच डैमेज होने की वजह से पुरबिया एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट विलंब से सहरसा जंक्शन से खुली.
बंगाली बाजार गुमटी पर जाम से मिलेगी निजात
वाशिंग के दौरान जब प्लेटफार्म से वाशिंग पिट की तरफ रैक को ले जाने के लिए विद्युत इंजन से डीजल इंजन में बदलना होता है. ऐसे में कई बार इंजन शंटिंग की जरूरत पड़ती है. इंजन शंटिग के दौरान रेलवे फाटक बंद कर दी जाती है.
रेल अधिकारियों के अनुसार अगर विद्युत इंजन से ही रैक वाशिंग पिट तक पहुंचेगी तो इंजन शंटिंग का झंझट पूरी तरह से खत्म होगा. वहीं बंगाली बाजार व गंगजला चौक रेलवे ढाला पर शंटिंग के दौरान बार-बार गुमटी बंद करने की नौबत नहीं होगी. बंगाली बाजार व गंगजला चौक रेलवे फाटक पर लंबी जाम की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी. फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर जल्द ही प्रपोजल भेजकर योजना की मंजूरी देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement