पूर्णिया : 16 जून को वनरक्षी पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए पूर्णिया में सात केंद्र बनाए गये हैं. कुल 3645 परीक्षार्थी भाग लेने की संभावना है. शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली की गयी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद की सभाकक्ष में एक बैठक हुई.
Advertisement
सात केंद्रों पर 16 को होगी वनरक्षी पद की परीक्षा
पूर्णिया : 16 जून को वनरक्षी पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए पूर्णिया में सात केंद्र बनाए गये हैं. कुल 3645 परीक्षार्थी भाग लेने की संभावना है. शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली की गयी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मंगलवार […]
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ सर्वशिक्षा, सभी केन्द्राधीक्षक, वन विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. अपर समाहर्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गयी है.
परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय ही पूरी जांच कर लेने का निदेश दिया गया है. परीक्षा के लिए जिन सात केन्द्रों को बनाया गया है उनमें बिजेन्द्रा पब्लिक स्कूल, पूर्णिया, सेन्टपिटर्स स्कूल, महाराजी हाता, ब्राइट कैरियर स्कूल, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, डान बास्को स्कूल पूर्णिया, बीबीएम उच्च विद्यालय पूर्णिया व जिला स्कूल, पूर्णिया शामिल है. परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक होगी.
दृष्टिहीन व कमदृष्टि वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित समय अवधि के साथ-साथ प्रतिघंटा 15 मिनट की दर से 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. छात्र अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण लेकर नहीं आयेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की नियुक्ति की गयी है. गस्ती दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसको लेकर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जहां अतिरिक्त दंडाधिकारी रहेंगे. ओएमआर पर काले एवं नीले रंग की बॉल पेन ही इस्तेमाल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement