13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 दिन में तीन हत्याएं, शातिरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

सहरसा : जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे चोरी हो या हत्या, अक्सर सुर्खियां बन रही हैं. अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. मुख्य सड़क हो या गली-मोहल्ला चोरी से लेकर बड़ी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. छोटी-छोटी बातों पर हथियारों का […]

सहरसा : जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे चोरी हो या हत्या, अक्सर सुर्खियां बन रही हैं. अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. मुख्य सड़क हो या गली-मोहल्ला चोरी से लेकर बड़ी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है.

छोटी-छोटी बातों पर हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन इतनी तादाद में हथियार कहां से आता है और कौन छोटे उम्र के लड़कों के हाथ में हथियार थमा रहा है. उस पर पुलिस की नजर नहीं जा रही है.
हालांकि बड़ी घटनाओं में तो पुलिस कार्रवाई भी कर रही है और पूर्ण उद्भेन भी लेकिन चोरी सहित अन्य मामलों में कोई खास सफलता पुलिस को नहीं मिल रही है. आम लोग जहां पुलिस की तरफ कार्रवाई के लिए टकटकी लगाये हुए है. वही अपराधियों का हौसला बुलंद हो रहा है. अठारह दिन में दो हत्या ने शहर व पतरघट ओपी क्षेत्र में एक हत्या ने लोगों को दहला कर रख दिया है.
सदर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में भले ही दोनों मृतक का भी ताल्लुकात अपराध जगत से था लेकिन एक की हत्या सरेशाम व दूसरे की हत्या दिनदहाड़े कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बीते 19 अप्रैल की संध्या सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता निवासी कुंदन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वही छह मई को सपटियाही राम टोला में बिहरा थाना क्षेत्र के बरहशेर निवासी राधे ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की ही रात तिलाठी पतरघट मुख्य सड़क मार्ग के तिलाठी नहर पर बगीचा के समीप बुधवार की रात ऑटो चालक मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गरीब टोला बस्ती निवासी गजेंद्र यादव को गोली मार दिया.
आखिर किसकी लग गयी नजर
कुछ वर्ष पूर्व तक सहरसा की पहचान संत लक्ष्मीनाथ गोसांई, तारा स्थान, कारू खिरहर, रक्त काली मंदिर, विषहरी स्थान दिवारी व संस्कृति व सभ्यता के लिए हुआ करता था.
लेकिन अचानक किसी की नजर लग गयी. जिसके कारण धीरे-धीरे सहरसा अपनी पूर्व की पहचान को खो बैठा और अपराध के लिए लोग इसे जानने लगे. स्थिति यह है कि आठवीं वर्ग के छात्र भी नशे का आदी व हथियार का शौकीन बन बैठा है.
इन नादान हाथ में हथियार कौन व किस उद्देश्य से थमा रहा है. इस पर कभी पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है. नामी अपराधी के अलावे ये नादान हाथ अपराध में भी कम हिस्सेदारी नहीं दिखा रहे है. पश्चिमी सभ्यता व दिखावटी दुनिया के दलदल में फंस कर अपनी शान व रुतबा दिखाने के लिए कलम-कॉपी कम व हथियार को ज्यादा पसंद कर रहे है.
इस अपराध की जगत में बच्चे शामिल न हों, इसके लिए अभिभावकों को भी सजग होना पड़ेगा कि आखिर उनका बच्चा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग जाने आने में किस तरह के बच्चे के संपर्क में रहता है. नियमित पढ़ाई के लिए जाता है कि नहीं. घर से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग जाने आने में कितना समय लगता है. उससे अधिक देर वह बाहर है, तो कहां है. इस पर नजर रखनी होगी.
छह दिन: दो हत्या, चार चोरी व तीन छिनतई
अप्रैल की तरह ही मई माह की शुरुआत में ही अपराधियों ने हत्या, लूट व चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.
हत्या
05 मई – रामफल साह टोला के समीप दिनदहाड़े बरहशेर निवासी राधे ठाकुर की गोली मार हत्या.
8 मई -पतरघट ओपी क्षेत्र के अंतर्गत तिलाठी पतरघट मुख्य सड़क मार्ग के तिलाठी नहर पर बगीचा के समीप बुधवार की रात एक ऑटो पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो चालक के सीने में एक गोली मारकर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गये. मृतक ऑटो चालक मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गरीब टोला बस्ती का निवासी गजेन्द्र यादव था.
चोरी
01 मई – भेड़धरी चौक से डीबी रोड निवासी आशुतोष कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
01 मई – नयाबाजार स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने से तेघड़ा निवासी अमलेश कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
01 मई – नरियार में चोरों ने बंद घर में ग्रील तोड़कर लगभग दस लाख की जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार बीते 18 मार्च को गृह स्वामी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह इलाज कराने अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए थे.
01 मई – जेल गेट से सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी धर्मवीर कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
02 मई – महावीर चौक पर उचक्कों ने बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री निवासी आर्मी जवान अनिल झा की बाइक का डिक्की तोड़ 60 हजार रुपये उड़ा लिया.
लूट/छिनतई
01 मई – रहुआ नहर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिषी तारा स्थान परिसर स्थित शुभम सोना चांदी दुकान के कर्मी सोनू राज से बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गले से सोने का चेन, नगदी लगभग 40 हजार, 150 ग्राम सोने का जेवरात छीन लिया.
01 मई – भेड़धरी पुल के समीप चार अपराधियों ने हथियार के बल पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी नितेश कुमार व उसके साला नितीश कुमार के साथ मारपीट कर बाइक, मोबाइल व पैसा छीन लिया.
रंगदारी/दबंगई
01 मई – कैलाशपुरी वार्ड नंबर 34 निवासी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व परमेश्वर कुवर के दामाद बीमा अभिकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह के ईंट से बने घर को जेसीबी से तोड़ दिया और लूटपाट की. पुन: तीन दिन बाद भी घटना को दोबारा अंजाम दिया गया.
02 मई – न्यू कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमासों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
कार्रवाई
04 मई- रहुआ नहर के समीप स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने लूटी गयी सामान के साथ एक अपराधी नरियार के दास टोला निवासी अजय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी अजय कुमार के पास से स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गयी काले रंग का एक बड़ा बैग, जिसमें रखा दुकान का तीन गुच्छा चाबी, बाइक की चाबी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बाइक का ऑनर बुक कार्ड, दस हजार रुपये,सिम बरामद किया गया था. देशी पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें