28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता हन्नी चौधरी व अन्य ने की राधे ठाकुर की हत्या, एक गिरफ्तार

सहरसा : अपराधी चाहे कितना भी होशियार हो, लेकिन अपराध के बाद वह कुछ न कुछ सुराग छोड़ कर ही जाता है. बस उस सुराग को अंजाम तक ले जाने के लिए पुलिस को प्रयास करना होता है. ताजा मामला बीते पांच मई को दिनदहाड़े रामफल साह टोला में बिहरा थाना क्षेत्र के बरहशेर निवासी […]

सहरसा : अपराधी चाहे कितना भी होशियार हो, लेकिन अपराध के बाद वह कुछ न कुछ सुराग छोड़ कर ही जाता है. बस उस सुराग को अंजाम तक ले जाने के लिए पुलिस को प्रयास करना होता है. ताजा मामला बीते पांच मई को दिनदहाड़े रामफल साह टोला में बिहरा थाना क्षेत्र के बरहशेर निवासी राधे ठाकुर हत्याकांड की है.

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि जयशंकर प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल के समीप एक मोबाइल पुलिस को बरामद हुआ.
फिर क्या था पुलिस ने उस मोबाइल की जांच की तो हत्या का राज खुल गया. पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की लेकिन घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये.
एसडीपीओ श्री तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को सचिन सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर घटना में राजद नेता हन्नी चौधरी, सन्नी चौधरी व न्यू कॉलोनी निवासी रंजन सिंह के शामिल होने की बात कही. जिसके बाद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सभी फरार है, जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने सचिन की निशानदेही पर उसके घर से दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद किया है. प्रेसवार्ता में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि जयशंकर प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
क्या था मामला : बीते सोमवार को दिनदहाड़े रामफल साह टोला के समीप राधे ठाकुर को गोलियों से अपराधियों ने छलनी कर दिया था. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सदल बल घटनास्थल व अस्पताल का जायजा लिया था.
मामले में मृतक राधे ठाकुर के भाई गुड्डू ठाकुर के बयान पर अफसेर आलम, शमशेर आलम, अशोक यादव सहित अज्ञात पर गोली मार कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था.
दिये बयान में उन्होंने कहा कि वह अपने भाई को न्यायालय में आत्मसर्मपण कराने के लिए अपने साथ ले जा रहा था कि दो बाइक पर सवार नामजद सहित अन्य ने गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
प्रभु पासवान हत्याकांड से जुड़े हैं राधे ठाकुर हत्याकांड के तार
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है. राधे ठाकुर हत्याकांड में कई बातें सामने आयी है. जिसमें कुछ माह पूर्व प्रभु पासवान हत्याकांड भी है.
उन्होंने बताया कि प्रभु पासवान हत्या में राधे ठाकुर भी शामिल था. जिसमें कुछ लेनदेन बाकी था. मामले में हन्नी चौधरी का एक रिश्तेदार जेल में है. लेनदेन को लेकर राधे ठाकुर अक्सर दबाव बनाता था. लेकिन घटना का उद्भेन हो जाने के कारण बकाया उसे नहीं मिल रहा था. जिसके कारण राधे ठाकुर की हत्या की गयी है.
वहीं एक बात आ रही है कि हन्नी चौधरी को किसी ने राधे ठाकुर की हत्या के लिए सुपारी दी थी. पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है. सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पकड़ने के दौरान सचिन को चोट लगी है. जिसका इलाज करा दिया गया है. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें